Sports

शेयर बाजार अभी भी दबाव में, दोनों सूचकांक लाल निशान में



देश के शेयर बाजार में सोमवार को शुक्रवार की गिरावट के बाद आज सुबह के कारोबार में दोनों ही सूचकांक गिरकर कारोबार कर रहे हैं. शु्क्रवार को इंफोसिस के मुनाफे में गिरावट के बाद बाजार नीचे को चल दिया था. सुबह सेंसेक्स 124 अंक नीचे 66559 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 28 अंक नीचे 19716 पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी 50 में 30 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 20 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. वहीं जिन शेयरों में तेजी दिख रही है उनमें LT, ITC, INFY, HCLTECH, ULTRACEMCO के शेयर शामिल हैं. यहां पर जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें KOTAKBANK, RELIANCE, HINDUNILVR, TATASTEEL, HINDALCO के शेयर शामिल हैं.

बीएसई में 2761 शेयरों में कारोबार हो रहा है. 1807 शेयरों में यहां पर एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 791 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. फिलहाल 105 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है जबकि 84 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है. 129 स्टॉक्स अपने 52 हफ्तों के पीक पर हैं जबकि 24 शेयर 52 हफ्तों के लो पर दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छह सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस में भारी गिरावट आने से थम गया था और दोनों मानक सूचकांक एक प्रतिशत से भी अधिक लुढ़क गए थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 887.64 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 66,684.26 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,038.16 अंक गिरकर 66,533.74 अंक पर भी खिसक गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 234.15 अंक यानी 1.17 प्रतिशत टूटकर 19,745 अंक पर बंद हुआ था. इसी के साथ पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला भी थम गया था.

सेंसेक्स समूह में शामिल कंपनियों में से इन्फोसिस का शेयर आठ प्रतिशत से भी अधिक टूट गया था. कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ उम्मीद से कहीं कम 11 प्रतिशत पर रहने के अलावा चालू वित्त वर्ष के लिए राजस्व वृद्धि अनुमान को घटाकर एक से 3.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में भी खासी गिरावट रही थी. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी बिकवाली का जोर रहा था.

दूसरी तरफ, बुलेट ट्रेन परियोजना से 7,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने वाली लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 3.88 प्रतिशत तक चढ़ गए थे. एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, मारुति और भारती एयरटेल के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *