शेख हसीना अगले 48 घंटों में छोड़ देंगी भारत! अमेरिका ने रद्द किया वीजा, जानें अब किस देश में लेंगी शरण
Sheikh Hasina Resignation: बांग्लादेश में हिंसा के बाद अपना देश छोड़ भारत में रुकीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अगले 48 घंटे में यूरोप जा सकती हैं. हालांकि यूरोप के वो किस देश में जाएंगी इसको लेकर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले उनके लंदन जाने की बात सामने आई थी लेकिन ब्रिटेन ने अपने देश में आने की परमिशन नहीं दी. वहीं, अमेरिका ने भी उनका वीजा कैंसिल कर दिया.
फिलहाल, वो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस के एक सेफ हाउस में ठहरी हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना यूरोप के किसी देश में जा सकती हैं. साथ ही उनकी अन्य देशों के साथ भी बातचीत चल रही है. चर्चा तो ये भी है कि वो रूस में भी शरण ले सकती हैं. इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि शेख हसीना को भारत पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगा और उनके जाने का भी इंतजाम करेगा. इसके पीछे कारण ये बताया गया कि जो विमान शेख हसीना को भारत छोड़ने आया था वो बांग्लादेश की वायुसेना का था और वो वापस जा चुका है. ऐसे में अब वो जिस देश जाएंगी, उनके जाने का इंतजाम भारत करेगा.