Sports

शाहरुख खान की हीरोइन बन रातों-रात मशहूर हुई ये एक्ट्रेस, फिर एक फिल्म के बाद बॉलीवुड को कह डाला अलविदा


शाहरुख खान की हीरोइन बन रातों-रात मशहूर हुई ये एक्ट्रेस, फिर एक फिल्म के बाद बॉलीवुड को कह डाला अलविदा

शाहरुख खान के साथ किया डेब्यू, फिर बॉलीवुड को कहा अलविदा


नई दिल्ली:

बॉलीवुड में आना नाम कमाना, हर उस युवा का सपना होता है जो एक्टिंग की दुनिया में कुछ करना चाहता है. ऐसे युवा को अगर शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर जैसे सितारों के साथ डेब्यू करने का मौका मिल जाए तो समझिए कि उनकी किस्मत ही चमक जाती है. लेकिन कुछ ऐसे भी एक्टर होते हैं जो वन फिल्म वंडर होते हैं. पर्दे पर वापसी की लाख कोशिश करते हैं पर मौका नहीं मिलता. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी है जो पहली फिल्म से पर्दे पर छा गई थी. चाहती तो और भी फिल्मों में अपना करिश्मा दिखा सकती थी. लेकिन एक कारण के चलते फिल्मी दुनिया को ही अलविदा कह गई.

शाहरुख खान के साथ किया डेब्यू
हम जिसे एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उसका नाम है गायत्री जोशी. गायत्री जोशी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ की. उनकी डेब्यू मूवी का नाम था स्वदेस. इस फिल्म में गायत्री जोशी का काम काफी पसंद भी किया गया था. उसे क्रिटिक्स ने भी पसंद किया था. लेकिन गायत्री जोशी उसके बाद फिर कभी फिल्मों में नजर नहीं आई. गायत्री जोशी ने मॉडलिंग की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था. वो साल 2000 में मिस इंडिया इंटरनेशनल 2000 ब्यूटी पीजेंट का ताज भी जीत चुकी हैं.

इस वजह से छोड़ी फिल्में
असल में पहली ही फिल्म के बाद गायत्री जोशी की मुलाकात विकास ओबरॉय से हो गई थी. दोनों ने जल्दी ही शादी कर ली थी. इस फैसले के बारे में गायत्री जोशी ने कहा था कि वो हमेशा सोचती थीं कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. लेकिन विकास ओबरॉय से मुलाकात के बाद उन्हें लगा कि फैमिली बना लेना चाहिए. इसलिए उन्होंने शादी कर ली. अब वो ओबरॉय रियल्टी का काम संभालती हैं. फोर्ब्स के मुताबिक उनके इस बिजनेस की नेटवर्थ 50 हजार करोड़ रु. है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *