शाम को हिंडन पहुंचीं शेख हसीना फिर हुआ क्या? जानें कल शाम से अब तक की पूरी स्टोरी
शेख हसीना के भारत आने से अब तक की कहानी
- बांग्लादेश के मौजूदा हालात और शेख हसीना को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को संसद में बयान जारी कर सकते हैं.
- सोमवार को ढाका छोड़ते समय शेख हसीना ने भारत के लिए सुरक्षित रास्ते की मार्ग की मांग की थी, उनकी अपील को तुरंत स्वीकार कर लिया गया.
- सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के जेट विमानों ने शेख हसीना के भारत पहुंचते ही बांग्लादेश वायु सेना के सी-130 विमान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया.
- भारत में शेख हसीना के विमान के उतरने तक उस पर सेना ने कड़ी नजर रखी.
- शेख हसीना जब गाजियाबाद के हिंडन एरयबेस पहुंचीं तो उसके बाद उनको एक सेफ हाउस भेज दिया गया. उनका विमान अब भी वहीं एरयबेस पर ही मौजूद है.
- हिंडन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा समेत शीर्ष खुफिया और सैन्य अधिकारियों के साथ शेख हसीना से मिलने पहुंचे.
- सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई. शेख हसीना आज रात भारत में ही रहेंगी. जिस जगह पर पूर्व बांग्लादेशी पीएम रुकी हैं, वहां की सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही सख्त कर दी गई है.
- भारत सरकार इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि शेख हसीना को यहां घर जैसा ही महसूस हो.
- पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति की बैठक में शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने की घटनाओं के नाटकीय मोड़ की समीक्षा की गई.
- कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा के दौरान बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और राजनयिकों की सुरक्षा पर मुख्य फोकस किया गया.
- पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस बैठक में अजित डोभाल मौजूद नहीं थे. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए.
- बैठक में शेख हसीना की “भारत समर्थक” छवि के साथ-साथ विरोध प्रदर्शनों में भारत विरोधी तत्वों की भागीदारी की वजह से भारतीय नागरिकों और राजनयिकों की सुरक्षा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया.
कहां जाएंगी शेख हसीना?
शेख हसीना दुनिया में किसी भी देश पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महिला हैं. मुश्किल हालातों में बांग्लादेश छोड़ने के बाद वह लंदन जाने पर विचार कर रही हैं. दरअसल उनके रिश्तेदार लंदन, अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों में रहते हैं.