News

शादी के बाद डामाडोल रहा इन स्टार एक्ट्रेसेस का करियर, लाख कोशिशें की पर पटरी पर नहीं लौटी करियर की गाड़ी


एक दौर था जब हीरोइनों की शादी होना उनके करियर पर द एंड का टैग लग जाना माना जाता था. लेकिन अब समय के साथ ये सोच बदल चुकी है. अभिनेत्रियां अब शादी के बाद भी फिल्मी पर्दे पर जम कर काम कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा तो शादी के बाद देश से लेकर विदेश तक में लाइम लाइट बटोरती हैं. दीपिका पादुकोण भी शादी के बाद पूरी तरह से अपने करियर पर फोक्स्ड हैं. आलिया भट्ट तो बहुत जल्द ‘रानी’ बनकर फिर बॉलीवुड पर राज करने की तैयारी कर रही हैं. जबकि वो एक बच्ची की मम्मी भी बन चुकी हैं. लेकिन बहुत सी ऐसी हीरोइन्स हैं, जो शादी के बाद बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाईं जिसकी उनसे उम्मीद थी.

अनुष्का शर्मा

gb1ll098

अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में टीम इंडिया के तेज तर्रार बैट्समैन विराट कोहली से शादी की. 2017 से पहले अनुष्का शर्मा के नाम एक से एक हिट फिल्म दर्ज है. लेकिन उसके बाद से ही उनके करियर के तारे गर्दिश में चल रहे हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म थी ‘ए दिल है मुश्किल’, उसके बाद उनकी कोई फिल्म हिट नहीं रही.

कैटरीना कैफ

uu8gbv3

कैटरीना कैफ की पॉपुलैरिटी के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है. कैटरीना कैफ ने फिल्म इंडस्ट्री के हर बड़े सितारे के साथ फिल्म की है और ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं. लेकिन शादी के बाद उनकी फिल्म कब आई कब गई पता ही नहीं चला. अब जल्द ही टाइगर थ्री रिलीज होने वाली है, जो कैटरीना कैफ के करियर का फैसला करेगी. शादी के बाद एक्ट्रेस की फिल्म ‘फोन भूत’ फ्लॉप रही थी.

करीना कपूर

7p6lvv1

करीना कपूर का करियर काफी लंबा रहा है. और, ढेरों हिट फिल्में उनके नाम दर्ज है. शादी के बाद भी ये सिलसिला जारी रहा. शादी के बाद वो बजरंगी भाईजान, वीरे दी वेडिंग, गुड न्यूज जैसी हिट फिल्मों में दिखीं. लेकिन बीते कुछ सालों से उनका करियर डामाडोल चल रहा है.

ऐश्वर्या राय

1n20lue8

ऐश्वर्या राय ने भी शादी के बाद काम करना जारी रखा. एथिरन यानी कि रोबोट और जोधा अकबर जैसी फिल्मों ने अच्छा काम भी किया. लेकिन इसके बाद उनके करियर पर ग्रहण लग गया. जज्बा के जरिए उन्होंने कमबैक की कोशिश भी की लेकिन हिंदी सिनेमा में उनका जादू नहीं चला.

रानी मुखर्जी

u8uifjsg

रानी मुखर्जी का नाम भी बॉलीवुड की दमदार हीरोइन्स में गिना जाता है. रानी मुखर्जी ने शादी के बाद मर्दानी फिल्म से वापसी की. इस फिल्म को तारीफ तो मिली लेकिन रानी मुखर्जी के करियर को पहले सी रफ्तार नहीं मिल सकी. वहीं हाल में रिलीज हुई रानी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को ठीक ठाक रिस्पांस मिला था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *