शादी के बाद कृति खरबंदा का हुआ गृहप्रवेश, पुलकित सम्राट के साथ डांस करती दिखीं नई दुल्हनिया
फुकरे एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने शादी का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी पहली तस्वीर शेयर की, जिसमें न्यूली मैरिड कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं फैंस ही नहीं सेलेब्स ने बधाईयां देना शुरु कर दिया. लेकिन अब कपल के वेलकम यानी गृहप्रवेश का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को डांस करते हुए देखा जा सकता है. क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दूल्हा दुल्हन साथ में घर में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पुलकित सम्राट वाइट धोती और कुर्ते में दिख रहे हैं तो कृति खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं दोनों गृहप्रवेश के लिए घर के अंदर एंट्री करते हुए दिख रहे हैं.
<script
दूसरी वीडियो में कपल को ढोल की ताल पर डांस करते हुए देखा जा सकता है, जिसके वीडियो न्यूली मैरिड कपल के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही है. वहीं फैंस भी वीडियो पर खूब प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
<script
गौरतलब है इंस्टाग्राम पर अपने वेडिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “गहरे नीले आकाश से, सुबह की ओस को. निम्न और उच्च के माध्यम से, यह केवल आप पर है. आरंभ से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, यह तुम्हें ही होना है..निरंतर, लगातार, लगातार, आप”. तस्वीरों में पुलकित ग्रीन कलर के शेरवानी में रॉयल अंदाज में और उनकी दुल्हन कृति पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं.