Sports

शर्मा जी की लड़की और गोपाल जी का लड़का…शादी के कार्ड में लिखी बातें पढ़कर हंसी से हो जाएंगे लोटपोट



Viral Wedding Card: शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखने लायक है. हाल ही में एक ऐसा ही शादी का कार्ड इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिस पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. इस वायरल शादी के निमंत्रण पत्र को देखकर यकीनन आप की भी हंसी छूट जाएगी.

गजब:- खा गए ना धोखा…स्मार्टफोन नहीं ये है शादी का इनविटेशन कार्ड, अंदर का नजारा देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखे

वेडिंग कार्ड में क्या है खास (funny wedding card)

आपने शादी के कई इनविटेशन कार्ड देखे होंगे, लेकिन हाल ही में वायरल इस वेडिंग कार्ड जैसा कार्ड शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. शादी के कार्ड में वर और वधु के परिचय के साथ-साथ महत्वपूर्ण समारोहों और उनकी तारीख-समय के बारे में जानकारी दी जाती है, लेकिन वायरल हो रहे यह कार्ड जरा हटके है. वायरल हो रहे कार्ड में सभी का ध्यान खींच रही है ये पंच लाइन..’शर्मा जी की लड़की वेड्स गोपाल जी का लड़का.’

यहां देखें पोस्ट

गजब:- शर्मा जी का लड़का..वर्मा जी की लड़की के शादी कार्ड ने मचाई खलबली, देख पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हुए लोग

ऐसे कौन बुलाता है भाई.. (wedding invitation)

आपने अक्सर देखा होगा कि शादी के कार्ड में लोगों को बड़े मान-सम्मान के साथ बुलाया जाता है और वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आग्राह किया जाता है, लेकिन वायरल हो रहे इस कार्ड में जो लिखा है, उसे पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. इस वायरल कार्ड में लिखा है, ‘आपकी प्रजेंस की हमारी शादी में बहुत जरूरत है, क्योंकि आप ना आए तो हमारी शादी में खाने की बुराई कौन करेगा.’

गजब:- शादी कार्ड है या एग्जाम पेपर, टीचर ने इंविटेशन कार्ड में पूछे ये अजब गजब सवा

पता ढूंढने में मुश्किल न हो इसके लिए.. (unique wedding card)

कार्ड में दुल्हन का परिचय देते हुए लिखा है, ‘पढ़ाई में तेज.’ वहीं लड़के की तारीफ में लिखा है, ‘बी-टेक करके दुकान संभालता है.’ इसके साथ ही शादी आयोजन स्थल का पता कुछ इस तरह लिखा गया है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.. लिखा है ‘जहां पिछले साल दुबे जी का रिटायरमेंट था. ढूंढने के लिए वही कंन्फ्यूजिंग गेट मिलेगा जो हर जगह सेम लगता है.’ 25 जनवरी को होने वाली इस शादी के कार्ड में नीचे लिखा है..’3 पंडितों ने ये दिन तय किया है, इसी दिन टिंकू के इक्जाम भी खत्म हो रहे हैं.’ वहीं रिशेप्शन की जानकारी देते हुए लिखा है, ‘शादी हो गई, अब बारी है बुआ और फूफा जी के कलेश की.’ 

गजब:- लड़के ने शादी के लिए छपवाया ऐसा विज्ञापन, ऐड देख लड़की वालों को लगा 440 वॉट का झटका, बना डाली 16 पन्नों की PPT

लेट लतीफ मेहमानों के लिए संदेश (viral wedding card)

कार्ड में लिखी बातें अभी खत्म नहीं हुई हैं…आगे लिखा है ‘शादी का हैंगओवर अभी खत्म नहीं हुआ है. रिशेप्सन का ड्रामा देखने जरूर आएं.’ शादी में कोई लेट-लतीफ न पहुंचे इसके लिए लिखा गया है, ‘प्लीज अपने बच्चों को कंट्रोल करें. इतना मंहगा स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है. फूफा जी से जरूर मिलके जाएं, वरना उनका मुंह गोलगप्पा जैसा हो जाता है. खाना खाके जाना पर सिर्फ एक बार, 2000 रुपये प्रति प्लेट है यार’

ये भी देखें:-पान मसाले की विमल शिकंजी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *