Fashion

शंकर रवानी हत्याकांड में बिहार से एक और गिरफ्तारी, आरोपी के घर से मिले AK समेत ऑटोमेटिक हथियार



<p style="text-align: justify;"><strong>Jharkhand Crime:</strong> चर्चित शंकर रवानी हत्याकांड में बोकारो पुलिस को एक और सफलता मिली है. छापेमारी में आरोपी बीरेंद्र यादव के घर से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. बरामद हथियारों में पिस्टल इटली और चेक रिपब्लिक का बताया जा रहा है. शंकर रवानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी बीरेंद्र यादव बिहार के छपरा में पुश्तैनी घर से पकड़ा गया था. बता दें कि गैंगवार में 18 जुलाई को जिला बदर अपराधी और ठेकेदार शंकर रवानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने घटना का खुलासा करने के लिए एसआईटी टीम गठित की. जांच के दौरान गैंगवार में शामिल बदमाशों का कनेक्शन बिहार से निकला. बोकारो पुलिस ने शंकर रवानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी बीरेंद्र यादव को बिहार के छपरा से गिरफ्तार किया. बीरेंद्र यादव के घर छापेमारी में AK-47 समेत हथियार और गोली का जखीरा बरामद हुआ. बरामद चार पिस्टल में दो चेक रिपब्लिक और इटली के हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/097241333c9171374cdd7827c526788a1723032570898211_original.jpeg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शंकर रवानी हत्याकांड का पकड़ा गया एक और आरोपी&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि हथियारों का जखीरा पटना के कुख्यात विकास सिंह और अमित मुखिया गिरोह का है.&nbsp;हथियार 2023 के नवंबर महीने में बोकारो लाये गये थे. उन्होंने बताया कि शंकर रवानी हत्याकांड में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद कर लिया गया है. एसपी के मुताबिक विदेशी और ऑटोमेटिक हथियारों से बोकारो और धनबाद में बड़े अपराध को अंजाम देने की तैयारी थी. पुलिस पता लगा रही है कि कौन-कौन लोग अपराधियों के निशाने पर थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>छापेमारी में घर से मिला AK समेत ऑटोमेटिक हथियार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एसपी ने बताया कि बरामद हथियारों में एक माउजर पिस्टल बिहार पुलिस का हो सकता है. जानकारी के मुताबिक माउजर पिस्टल अपराधी विकास सिंह बिहार पुलिस से छीन कर भागा था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि AK -47 का इस्तेमाल विकास सिंह गिरोह के शिपुल महतो ने भोला राय की हत्या में किया था. विदेशी हथियार के बारे में केंद्रीय जांच एजेंसी से संपर्क कर पुलिस और जानकारी जुटाएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="हेमंत सोरेन की सरकार की पहल को JDU नेता सरयू राय ने सराहा, क्या हैं सियासी संकेत?" href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/saryu-roy-jdu-praised-hemant-soren-government-mukhyamantri-maiya-samman-yojana-ann-2755097" target="_self">हेमंत सोरेन की सरकार की पहल को JDU नेता सरयू राय ने सराहा, क्या हैं सियासी संकेत?</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *