News

वोटिंग से पहले ही 6 सांसदों की राज्यसभा में सीट पक्की, 3 BJP तो शिवसेना, NCP और कांग्रेस से एक-एक को निर्विरोध मिली जीत


Rajya Sabha from Maharashtra: महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर सांसद निर्विरोध चुन लिए गए हैं. आज यानी मंगलवार को इन 6 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने का समय था. हालांकि इस दौरान न कोई नया नाम आया और न ही किसी ने अपना नाम वापस लिया. ऐसे में ये 6 सांसद निर्विरोध ही राज्यसभा के लिए अपना नाम पक्का कर चुके हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी से तीन, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से एक-एक नेता का नाम शामिल है. 

यहां देखें कौन-कौन चुना गया निर्विरोध










उम्मीदवार  पार्टी
अशोक चव्हाण बीजेपी
मेधा कुलकर्णी बीजेपी
डॉ अजीत गोपछड़े बीजेपी
मिलिंद देवरा शिवसेना
प्रफुल पटेल एनसीपी
चंद्रकांत हंडोरे कांग्रेस

पूरी हो चुकी है नामांकन की प्रक्रिया
राज्यसभा चुनावों के लिए कैंडिडेट्स की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 20 फरवरी (मंगलवार) तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी. राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी. इन सांसदों का निर्विरोध चुना जाना तय है, जबकि कर्नाटक, यूपी में सीटों की तुलना में ज्यादा प्रत्याशी होने के कारण वोटिंग से सांसद चुने जाएंगे.

किस राज्य में राज्यसभा की कितनी सीटें?
राज्यसभा में सबसे ज्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश में खाली हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार में 6-6, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 5-5, कर्नाटक और गुजरात में 4-4, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान में 3-3, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में 1-1 सीट खाली है. राज्यसभा में NDA के सांसदों की संख्या 114 है, जिसमें बीजेपी के 93 सांसद हैं. कांग्रेस के 30 सांसद हैं. उच्च सदन के 50 सदस्य 2 अप्रैल को रिटायर होंगे, वहीं 6 सांसद 3 अप्रैल को रिटायर होंगे.

BJP ने इन्हें दोबारा नहीं किया नॉमिनेट

बीजेपी ने राज्यसभा से रिटायर हो रहे 28 में से केवल 4 सांसदों को ही दोबारा राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया है. वहीं 7 केंद्रीय मंत्रियों को राज्यसभा के लिए दोबारा नॉमिनेट नहीं किया गया है. इनमें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राजीव चंद्रशेखर, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, मत्स्य पालन मंत्री पुरषोत्तम रूपाला, उद्यम मंत्री नारायण राणे और वी मुरलीधरन शामिल हैं.  

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election: अगर नकुलनाथ गए BJP के साथ तो MP में तय है कांग्रेस का सूपड़ा साफ!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *