वोटिंग के बाद फिल्म के टिकट और सैलून में मिलेगी छूट, गाजीपुर में डीएम की अनोखी पहल
<p style="text-align: justify;"><strong>Lok Sabha Election 2024:</strong> गाजीपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन कई तरह की पहल कर रहा है और इसके लिये स्कूटी रैली से लेकर वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन जिला प्रशासन करा चुका है. अब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इसके लिये एक नयी पहल की है और मतदान करने पर ब्यूटी सैलून में 30 प्रतिशत की छूट और फिल्म की टिकटों पर 25 प्रतिशत की छूट का ऐलान जिलाधिकारी ने किया है. मतदान करने के बाद स्याही निशान को दिखाकर गाजीपुर का कोई भी निवासी इस लाभ को प्राप्त कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">गाजीपुर में अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है और यहां का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसके लिये सबसे पहले डीएम के नेतृत्व में पिंक स्कूटी रैली निकाली गयी. इस रैली में खुद डीएम ने स्कूटी चलाकर महिलाओं को मतदान के लिये प्रेरित किया. इस रैली में 200 से ज्यादा स्कूटी पर जनपद की महिला अधिकारी और शिक्षिकाओं ने भाग लिया. इसके बाद सीडीओ के नेतृत्व में वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया, जिसमें हर गांव से क्रिकेट टीम बनायी गई. कुल 683 टीमों के बीच मैच कराए गये. जिले के 70 से ज्यादा स्थानों पर वोटर प्रीमियर लीग के मैच खेले गये. हर मैच से पहले खिलाड़ियों और दर्शकों को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी और इस दौरान तीन लाख से ज्यादा लोगों को शपथ दिलायी गई. </p>
<p style="text-align: justify;">वोटर प्रीमियर लीग में पत्रकारों और अधिकारियों के बीच भी मैत्री मैच खेला गया था और पत्रकारों को भी मतदान करने की शपथ दिलाई गयी थी. अब जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये एक नयी पहल की है और ये गाजीपुर की जनता को ऑफर दिया है कि 1 जून को मतदान करने वाले लोग अपनी उंगली पर लगी स्याही को दिखाकर एनवाई सिनेमा में टिकट पर 25 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा साजिद इकबाल ब्यूटी सैलून में भी 30 प्रतिशत की छूट मतदान करने वाले लोगों को मिलेगी. मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिला प्रशासन कितना सफल होता है ये तो 1 जून को ही पता चल पायेगा लेकिन जिला प्रशासन का प्रयास यही है कि यहां कम से कम 70 प्रतिशत मतदान हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-lok-sabha-elections-samajwadi-party-mp-afzal-ansari-hearing-in-allahabad-high-court-not-competed-today-ann-2697224">अफजाल अंसारी की मुश्किलें नहीं हो रही हैं कम, अब 27 मई को होगी केस की सुनवाई</a></strong></p>
Source link