वॉशिंग मशीन खरीदते समय आप भी कर रहे हैं ये गलतियां? तो थोड़ा संभल जाएं
मॉर्डन लाइफस्टाइल की सबसे अहम जरूरत पर अगर नजर डालें, तो वॉशिंग मशीन आपके दिमाग में जरूर आती है. भारी भरकम चादरों से लेकर गंदे कपड़ों को आसानी से धोने के लिए फेमस से अत्याधुनिक टूल काफी फायदेमंद है. लेकिन मार्केट में इतने सारे ऑप्शन उपलब्ध होने के कारण, अपनी जरूरत को देखते हुए सही मशीन का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. एनर्जी रेटिंग से लेकर ड्रम के साइज तक, इसे खरीदते समय कई ऐसी चीजें हैं, जिनपर आपको बारीकी से विचार करना चाहिए. और अकसर, लोग जल्दबाजी में विज्ञापनों की चकाचौंध के आधार पर मशीन खरीद लेते हैं और बाद में पछताते हैं.
लेकिन चिंता न करें! हम आपकी परेशानी को दूर करने आ चुके हैं. आज हम उन आम गलतियों के बारे में जानेंगे, जो अकसर लोग वॉशिंग मशीन खरीदते समय करते हैं. चाहे आप नई जगह जा रहे हों, पुराने मॉडल को अपग्रेड कर रहे हों, या टूटी हुई मशीन को बदल रहे हों, ये टिप्स आपको परफेक्ट वॉशिंग मशीन खरीदने में यकीनन मदद करेंगे.
चलिए, वॉशिंग मशीन खरीदते समय होने वाली आम गलतियों को और विस्तार से समझते हैं:
1. जरूरतों को अनदेखा करना:
सबसे पहले, अपनी जरूरतों को समझें. आप अकेले रहते हैं या आपकी फैमिली में कई मेंबर हैं? आप हफ्ते में कितनी बार कपड़े धोते हैं? क्या आपको कुछ खास तरह के कपड़ों के लिए स्पेशल वॉश साइकिल चाहिए (जैसे वुलन कपड़े, रेशमी कपड़े, आदि)? क्या आपके पास जगह की कमी है? इन सवालों के जवाब आपको सही मशीन चुनने में मदद करेंगे.
2. कैपेसिटी पर ध्यान न देना:
वॉशिंग मशीन एक बारी में कितने कपड़े धोने में सक्षम है इस बात पर जरूर ध्यान दें. अपनी ज़रूरतों के अनुसार क्षमता चुनें. ज़्यादा बड़ी क्षमता वाली मशीनें ज़्यादा पानी और बिजली लेती हैं, वहीं छोटी क्षमता वाली मशीनें लेने पर बार-बार कपड़े धोने पड़ सकते हैं.
3. वॉशिंग मशीन के प्रकार पर विचार न करना:
आमतौर पर दो तरह की वॉशिंग मशीनें होती हैं: टॉप-लोड और फ्रंट-लोड
ये मशीनें ऊपर से खुलती हैं, जिससे कपड़े डालना और निकालना आसान होता है. ये थोड़ी सस्ती भी होती हैं, लेकिन इसमें पानी और बिजली ज़्यादा लगती है.
फ्रंट-लोड: ये मशीनें सामने से खुलती हैं और बेहतर तरीके से कपड़े धोती हैं. ये एनर्जी एफिशिएंट होती हैं, लेकिन टॉप-लोड मशीनों की तुलना में थोड़ी महंगी होती हैं.
4. पावर कैपेसिटी:
वॉशिंग मशीन की ऊर्जा दक्षता स्टार रेटिंग से पता चलती है. जितने ज़्यादा स्टार, उतनी ही ज़्यादा ऊर्जा की बचत. ऊर्जा दक्षता वाली मशीनें थोड़ी महंगी हो सकती हैं, लेकिन लंबे समय में ये बिजली के बिल को कम करके आपके पैसे बचाती हैं.
5. सुविधाओं पर ज़्यादा ध्यान देना:
आजकल वॉशिंग मशीनों में कई तरह की सुविधाएं आती हैं, जैसे क्विक वॉश, इको वॉश, चाइल्ड लॉक, आदि. लेकिन, सभी सुविधाएं ज़रूरी नहीं होती हैं. अपनी ज़रूरतों के हिसाब से ज़रूरी सुविधाओं वाली मशीन चुनें.
6. वारंटी और सर्विस पर ध्यान न देना:
वॉशिंग मशीन खरीदते समय उसकी वारंटी और सर्विस के बारे में ज़रूर जानकारी लें. स्थानीय सर्विस सेंटर की उपलब्धता भी भी ध्यान दें, ताकि खराब होने पर मशीन को ठीक कराने में आसानी हो.
7. बजट से ज़्यादा खर्च करना:
वॉशिंग मशीन खरीदते समय अपना बजट तय करें और उसी के अनुसार मशीन चुनें. बाज़ार में अलग-अलग बजट की मशीनें उपलब्ध हैं. ज़रूरी नहीं कि सबसे महंगी मशीन ही सबसे अच्छी हो. यदि आपका बजट सीमित है, तो आप कम सुविधाओं वाली लेकिन अच्छी क्वालिटी वाली मशीन चुन सकते हैं.
8. समीक्षाएं न पढ़ना:
मशीन खरीदने से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन रिव्यु पढ़कर मशीन के बारे में जानकारी हासिल करें. अन्य यूजर्स के अनुभव आपको मशीन की खूबियों और खामियों के बारे में बताएंगे.
9. जल्दबाज़ी करना:
वॉशिंग मशीन एक लम्बे समय तक चलने वाला टूल है, इसलिए इसे खरीदने में जल्दबाज़ी न करें. अलग-अलग मॉडल का एक-दूसरे से कम्पैरिजन करें, अपनी ज़रूरतों पर विचार करें, और फिर देखें, कि आपको कौन-सी मशीन लेनी है.
10. केवल ब्रांड के नाम पर जाना:
सिर्फ ब्रांड के नाम पर मशीन न खरीदें. ब्रांड के साथ-साथ मशीन की विशेषताओं, ऊर्जा दक्षता, वारंटी और सर्विस पर भी ध्यान दें. कई बार कम प्रसिद्ध ब्रांड भी अच्छी क्वालिटी की मशीनें ऑफर करते हैं.
1. Whirlpool 7 Kg 5 Star Royal Fully-Automatic Top Loading Washing Machine
2. LG 7 Kg, 5 Star, Direct Drive Technology
3. Godrej 7 Kg 5 Star I-Wash Technology Fully Automatic Top Load Washing Machine
4. IFB 7 Kg 5 Star Powered by AI with 9 Swirl Wash
5. Bosch 7 kg 5 Star Fully-Automatic Front Loading Washing Machine
6. Samsung 9 kg, Hygiene Steam with Inbuilt Heater
7. LG 9 Kg, 5 Star, AI Direct Drive Technology, Steam
8. Samsung 12 kg, 5star, AI Control, Super Speed, Wi-Fi
अपने घर, जरूरत, स्पेस और सबसे बड़ी बात बजट को ध्यान में रखते हुए वॉशिंग मशीन का चयन करें. जल्दीबाजी न करें, देखें, समझें और जरूरत को ध्यान में रखते हैं वॉशिंग मशीन खरीदें. Amazon से वॉशिंग मशीन खरीदने के लिए क्लिक करें.