वैश्विक आतंकवाद का केंद्र… ट्रेन हाइजैक पर भारत की पाक को दो टूक

भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार
नई दिल्ली:
भारत ने पाकिस्तान में बीते दिनों हुए ट्रेन हाइजैक को लेकर अपने पड़ोसी देश को जमकर लताड़ लगाई है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आज दुनियाभर में वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में जाना जाता है. भारत का यह बयान पाकिस्तान के उस आरोप के बाद आया है जिसमें पाकिस्तान ने कहा था कि उनके देश में हो रही हिंसा के पीछे भारत जिम्मेदार है. पाकिस्तान के इस बेबुनायद और बेतुके आरोप को लेकर अब विदेश मंत्रालय ने एक बयान भी जारी किया है.
विदेश मंत्रायल ने अपने इस बयान में कहा है कि हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं. पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है। पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और असफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए.
कुछ दिन पहले ही छुड़ाए गए थे बंधक
आपको बता दें पाकिस्तानी सेना कुछ दिन पहले दावा किया था उसने बलूचिस्तान में हाइजैक किए गए सभी बंधकों को छुड़ा लिया है. हालांकि, बलूचिस्तान विद्रोहियों ने पाकिस्तान सेना की इस दावे को गलत बताते हुए कहा था कि उनके पास अभी भी 150 से ज्यादा बंधक है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाइजैक हुई ट्रेन को छुड़ा लिया गया है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने ट्रेन हाइजैक किए जाने से लेकर उसके बाद चले पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी थी. जनरल अहमद शरीफ ने एक टीवी चैनल को बताया था कि सुरक्षा बदलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया है. सभी बंधकों को मुक्त करा लिया गया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया था कि इस घटना में विद्रोहियों ने 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के 4 जवानों की हत्या कर दी.
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता बोले- सभी विद्रोही ढेर, बंधक मुक्त
लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा था कि सशस्त्र बलों ने सभी विद्रोही को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर बुधवार शाम को अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया.लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा था कि सेना ने सभी 33 विद्रोही को मार गिराया और बंधकों को छुड़ाया.
क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन हुई थी हाइजैक
अधिकारियों ने बताया था कि नौ डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी तभी विद्रोहियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया. हालांकि दूसरी ओर ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ (BLA) ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और छह जवानों को मारने का दावा किया था.