News

‘वे खुद को शहंशाह समझते हैं, राजा-महाराजाओं वाला…’, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला


Rahul Gandhi In Prayagraj: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शनिवार (24 अगस्त) को प्रयागराज पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम मोदी का जिक्र कर कहा कि वे खुद को शहंशाह समझते हैं. राजा-महाराजाओं वाला मॉडल अपनाना चाह रहे हैं. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को नॉन बायोलॉजिकल समझते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी रॉन्ग नंबर हैं. राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना को रोका नहीं जा सकता. 50 फीसदी के बैरियर को भी रोका नहीं जा सकता. हालांकि, जनता ने मन बना लिया है और उसने ऑर्डर दे दिया है. ऐसे में प्रधानमंत्री को यह आर्डर कबूल कर लेना चाहिए और जनता का आर्डर मान लेना चाहिए.

जाति जनगणना की बात राजनीति करने के लिए नहीं करता- कांग्रेस सांसद

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी अगर यह आर्डर नहीं मानेंगे तो यह काम दूसरे प्रधानमंत्री को करना पड़ेगा. क्योंकि, यह आईडियोलॉजी की लड़ाई है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना की बात राजनीति करने के लिए नहीं करता हूं. जाति जनगणना और 50 फीसदी आरक्षण को बढ़ाना सभी को समान अधिकार दिलाने का हथियार है. अगर जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने से राजनीति में नुकसान होगा तब भी यह मुद्दा उठाता रहूंगा.

राहुल गांधी ने पूर्व PM इंदिरा गाधी से जुड़ा पुराना किस्सा सुनाया 

इस दौरान राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी से जुड़े पुराने किस्से शेयर किए. उन्होंने कहा, “एक दिन सीनियर जर्नलिस्ट मेरे पास आए और कहा कि पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री चाहते हैं कि दोनों देश के बीच दोस्ती हो जाए. उन्होंने कहा कि अगर आप यह काम करा दे तो आपको अलग पहचान मिलेगी. इस पर राहुल ने कहा कि दादी इंदिरा गांधी ने मुझसे कहा था मैं चाहती हूं कि लोग मुझे याद ना करें. मैं याद रखने के लिए काम नहीं करती, बल्कि याद रखने लायक काम करती हूं.  

ये भी पढ़ें : ‘व्लादिमीर पुतिन तो नरेंद्र मोदी का भी…’, इंडियन PM के ‘बेस्ट फ्रेंड’ पर जेलेंस्की का बड़ा दावा, जानें- और क्या बोले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *