Sports

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘अर्बन नक्सल’ पर की बात, बताया क्यों जरूरी है रिसर्च




नई दिल्ली:

निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच कई मुद्दों को लेकर मुखर रहे अग्निहोत्री ने ‘अर्बन नक्सल’ पर बात की और बताया कि आज के समय में रिसर्च क्यों महत्वपूर्ण है.  अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर अपने विचारों से प्रशंसकों को अक्सर रूबरू कराते रहते हैं. अर्बन नक्सल पर बात करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई भाषण का संकलन है, जिसमें वह ‘अर्बन नक्सल’ शब्द का जिक्र करते नजर आए.

वीडियो में विवेक रंजन कहते हैं, “राज्य सरकार, केंद्र सरकार के ऊपर पत्थर फेंक रही है. जो लोग पत्थर फेंक रहे थे वह उसी राज्य के लोग हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कुछ राज्य की सरकारें भी अब अर्बन नक्सल बनकर किसी भी तरह सत्ता में रहना चाहती है और अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करना चाहती हैं.” वीडियो में वह आगे कहते नजर आए, “कहीं ऐसा तो नहीं ये अर्बन नक्सल अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करके भारतीय सभ्यता, भारतीय संस्कृति, संस्कृति के मूल भाव, मूल रूप, मूल चरित्र पर आघात करना या उसी को बदलना चाहती है.“

उन्होंने हिंट देते हुए आगे कहा, “आज के समय में मैं तो सिवाय रिसर्च के किसी पर भरोसा नहीं कर सकता.“ इससे पहले शेयर किए गए एक पोस्ट में अग्निहोत्री ने बताया था कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ और उनके जीवन का मिशन इन फिल्मों के जरिए देश के इतिहास के सच को सामने लाना है. विवेक रंजन का कहना है कि अगर कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और विस्थापन की कहानी को देखकर लोग आहत हुए तो ‘द दिल्ली फाइल्स’ उन पर और गहरा असर डालेगी.

निर्देशक ने बताया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ उनके लिए एक फिल्म से बढ़कर है. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का जिक्र करते हुए विवेक रंजन ने लिखा, “अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आपको व्यथित किया है, तो ‘द दिल्ली फाइल्स’ आपको झकझोर देगी – क्योंकि मेरे जीवन का मिशन हमारे इतिहास की काली, दबी हुई, अनकही सच्चाइयों को सामने लाना है, चाहे वे कितनी भी असहज क्यों न हों.” ‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर केंद्रित एक काल्पनिक कहानी है, जो उस समय के दर्द को दिखाती है.

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी अहम भूमिकाओं में हैं. अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 1946 के कोलकाता दंगों के इर्द-गिर्द केंद्रित है. इसमें जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है. तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से फिल्म बनी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *