विपक्ष दलों की बैठक पर राहुल गांधी का पहला बयान, ‘ये लड़ाई मोदी Vs इंडिया की है’
Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ के महागठबंधन बनाने में जुटे विपक्षी दलों का दो दिन तक बेंगलुरु में मंथन चला. इस बैठक में तय किया गया कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया होगा. जिसका मतलब होगा- इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.
उन्होंने मंगलवार (18 जुलाई) को कहा कि ये गठबंधन देश के साथ है. लड़ाई किसके लिये है, आक्रमण किस पर हो रहा है, हमला किस पर हो रहा है? देश के संविधान, लोगों, संस्था, प्रजातंत्र पर. ये भारत बनाम मोदी है.