Fashion

विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा मेडल, संजय सिंह बोले- ‘भले ही BJP इस फैसले से…’


भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को मेडल मिलने की उम्मीद को झटका लगा है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने अयोग्य किए जाने के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया है. इस पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि विनेश फोगाट अपनों की साजिश का शिकार हुई हैं.

संजय सिंह ने आगे कहा, “जब सेमीफ़ाइनल में 50 kg वजन के साथ विनेश ने कुश्ती जीती थी तो आख़िर सिल्वर मेडल क्यों नहीं मिला? भले ही IOA और BJP इस फ़ैसले से खुश हों देश दुखी है. विनेश के साथ देश.”

बता दें कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में फाइनल खेलने से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा हो गया था. इसी फैसले के खिलाफ उन्होंने अपील की थी. अगल विनेश फाइनल हार भी जातीं तब भी उन्हें सिल्वर मेडल जरूर मिलता. लेकिन अयोग्य घोषित किए जाने की वजह से फाइनल में शामिल नहीं हो पाईं.

विनेश फोगाट के मुद्दे पर संजय सिंह पहले भी बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं. हाल ही में हरियाणा के रादौर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, “हरियाणा का बहादुरी का इतिहास रहा है. हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट को उस दिन सड़क पर पीटा गया, घसीटा गया जिस दिन संसद भवन का उद्घाटन हो रहा था. हरियाणा वालों, हमारी बेटी के इस अपमान का बदला ज़रूर ले लेना और इस बार चुनाव में BJP को पराजित कर देना.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *