विधानसभा में BJP के मंत्री को स्पीकर ने लगाई फटकार, सवाल को स्थगित किया, जानें पूरा मामला
Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज (04 मार्च, 2025) तीसरा दिन है. सदन में स्पीकर नंदकिशोर यादव (Nand Kishore Yadav) ने बीजेपी के मंत्री हरि सहनी (Hari Sahani) को फटकार लगाई. सदन में सही जवाब नहीं देने के कारण उन्हें फटकार लगाई गई है. आरजेडी के विधायक अवध बिहारी चौधरी के सवाल पर सही जवाब नहीं मिला तो इसके चलते सवाल को स्थगित कर दिया गया.
दरअसल, अवध बिहारी चौधरी ने सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से यह जानना चाहा था कि सीवान जिले में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए कोई छात्रावास है या नहीं? अगर नहीं है तो फिर इसका निर्माण करने के लिए सरकार क्या विचार रखती है? मंत्री ने जब सरकार की तरफ से सदन में जवाब दिया तो वह स्पष्ट नहीं था इसलिए स्पीकर को टोकना पड़ा.
कानून-व्यवस्था पर चर्चा की उठी मांग
दूसरी ओर विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक दिन लूट, हत्या, रेप, छिनतई और डैकती की घटनाएं घट रही है. पुलिस प्रशासन शराब और बालू तस्करों से वसूली में व्यवस्त है. प्रशासनिक शिथिलता की वजह से घट रही घटनाओं से बिहार के लोगों के मन में डर बैठ गया है, वो अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसलिए इस पर चर्चा करवाई जाए.
वहीं आरजेडी के वरिष्ठ नेता और मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बजट केवल बिहार वासियों के लिए झुनझुना जैसा है. सरकार ने केवल लॉलीपॉप और झुनझुना देने का काम किया है. तेजस्वी यादव के पास विजन है और आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन जीतेगा. तेजस्वी यादव का विजन युवाओं को लेकर स्पष्ट है. रोजगार देना, नौकरी देना हमारा काम रहेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Vidhan Sabha Live: ‘आज वोटिंग हुई तो सरकार गिर सकती है’, सदन में RJD विधायक ने क्यों कही ऐसी बात?