वाराणसी में ‘पीएम-सूर्य घर योजना’ की धूम, एक लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

वाराणसी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी “सूर्य घर योजना” के तहत उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे शहर के निवासियों को बिजली बिल में राहत मिल रही है और साथ ही उन्हें सरकार से सब्सिडी भी मिल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में इस योजना की शुरुआत की थी, और अब वाराणसी प्रशासन इसे घर-घर पहुंचाने में जुटा है।.
यूपीनेडा के वेंडर अजय श्रीवास्तव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वाराणसी में इस योजना के लिए ग्राहकों का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा है. लगभग 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है, जो उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत है. सरकार के विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों के जरिए लोग इस योजना के बारे में अवगत हैं और सोलर पैनल लगाने से उन्हें बिजली बचत का बड़ा फायदा मिल रहा है.
अजय श्रीवास्तव ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया में लगभग दो घंटे लगते हैं, और सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम एक सप्ताह से 10 दिन के भीतर पूरा कर लिया जाता है. इसके बाद, लाभार्थी को सब्सिडी सीधे उनके खाते में मिल जाती है.
एक अन्य लाभार्थी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने चार महीने पहले सोलर पैनल लगवाया था और अब उनके घर में प्रतिदिन 15 यूनिट बिजली पैदा हो रही है. वह बताते हैं कि उनकी सोलर पैनल प्रणाली अब तक महीने में 450 यूनिट बिजली उत्पन्न कर रही है, जिससे उन्हें बिजली बिल की समस्या से राहत मिल रही है. वीरेंद्र ने इस योजना को बहुत फायदेमंद बताया और कहा कि अखबार से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इस योजना का लाभ लिया.