Sports

वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव पर चढ़ा जॉनी लीवर का फीवर, आवारा पागल दीवाना का डायलॉग किया रिक्रिएट तो हंस हंसकर लोटपोट हुए फैंस




नई दिल्ली:

सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए कई बार ऐसे फनी वीडियोज सामने आ जाते हैं कि हम पल भर में गुदगुदाने लगते हैं. हेरा फेरी, खट्टा मीठा, फिर हेरा फेरी, गोलमाल, जैसी कई बॉलीवुड फिल्म्स के कॉमेडी सीन सोशल मीडिया पर खूब व्यूज और लाइक्स बटोरते हैं. कुछ मूवी सीन्स इतने फनी होते हैं कि आप उसे कितनी ही बार देख लें हर बार हंसी छूट जाती है. इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही मूवी का सीन काफी वायरल हो रहा है. अपने कॉमिक टाइमिंग और अंदाज के लिए मशहूर जॉनी लीवर और परेश रावल का ‘आवारा पागल दीवाना’ मूवी से एक सीन आजकल ट्रेंड में है. ट्रेंड को फॉलो करते हुए सेलिब्रिटीज भी रील्स बना रहे हैं. जॉनी लीवर के अंदाज में यूजर्स को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काफी पसंद आ रहे हैं.

वायरल कॉमेडी सीन

इंस्टाग्राम पर इन दिनों साल 2002 में आई मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ का एक कॉमेडी सीन काफी वायरल हो रहा है. वायरल सीन अपने कॉमिक टाइमिंग और अंदाज के लिए मशहूर जॉनी लीवर और परेश रावल का है. इस सीन में जॉनी लीवर फोन पर बात कर रहे होते हैं और दूसरी तरफ से ठीक से आवाज नहीं आने पर कई बार हेलो बोलते हैं. इसके बाद मूवी सीन में परेश रावल का किरदार जॉनी लीवर को मोबाइल फोन में सिक्के डालने का सुझाव देता है. इसके बाद जॉनी लीवर अपने चिर परिचित अंदाज में मोबाइल फोन में सिक्के डालने की बात पर परेश रावल के किरदार को धिक्कारते नजर आते हैं.

आम यूजर्स से लेकर सेलिब्रिटीज भी इस फनी सीन पर वीडियो बना कर रहे हैं. क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने भी इस सीन को रिक्रिएट करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. फैंस को सूर्य कुमार का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 2.8 मिलियन यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है और 74.4 K अन्य यूजर्स के साथ इसे शेयर किया गया है. वीडियो को यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिल रही है. 17.8 K यूजर्स ने अब तक इस वीडियो पर कमेंट किया है.

2002 में आई थी फिल्म

साल 2002 में रिलीज हुई ‘आवारा पागल दीवाना’ एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म थी. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और जॉनी लीवर के अलावा आफताब शिवदेसानी, प्रीति झंगियानी, आरती छाबरिया, अमृता अरोड़ा, राहुल देव, ओम पुरी और सुप्रिया पिलगांवकर जैसे स्टार्स ने इस मूवी में अहम किरदार निभाया था. विक्रम भट्ट ने इस फिल्म को निर्देशित किया था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *