News

वक्फ संशोधन कानून पर दूर होगी मुसलमानों की नाराजगी! बीजेपी चलाएगी जन जागरण अभियान



<p style="text-align: justify;">वक्फ संशोधन कानून को लेकर के देश भर में विपक्षी पार्टियों और अलग-अलग मुस्लिम संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार तक इसे लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है, लेकिन अब बीजेपी ने इस पर अपनी तरह से तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने विपक्ष और कुछ मुस्लिम संगठनों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का जवाब देने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की तैयारी की है. इसके तहत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मुस्लिम समाज के बीच पहुंचकर उनको वक्फ संशोधन कानून के फायदे गिनाएंगे और यह बताएंगे कि कैसे मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश चल रही है.</p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">वक्फ संशोधन कानून को लेकर चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी के देश भर से आए कार्यकर्ताओं से संवाद किया. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक इस संवाद के दौरान पार्टी की तरफ से इस बात पर जोर दिया गया कि विपक्ष और मुस्लिम संगठन जिस तरह से मुस्लिम समाज को वक्फ संशोधन कानून को लेकर गुमराह कर रहे हैं उसका जवाब देना जरूरी है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>तोड़ना होगा वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भ्रम</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार (10 अप्रैल, 2025) को दिल्ली में जो बैठक की, उसमें चर्चा इसी बात पर हुई कि कैसे वक्फ संशोधन बिल के जो प्रावधान है वह मुस्लिम समुदाय के हित में हैं, इसको मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच पहुंचकर बताना होगा. इसके साथ ही विपक्ष और मुस्लिम संगठनों के द्वारा फैला जा रहे उसे भ्रम को भी तोड़ना होगा कि सरकार इसने कानून के अंतर्गत वक्फ की तमाम जमीनों पर कब्जा करने की तैयारी कर रही है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">कार्यकर्ताओं के साथ हुई इस बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को वक्फ संशोधन कानून से जुड़े हुए नोट और जानकारियां भी मुहैया कराई गई. इसके साथ ही वक्फ संशोधन कानून को लेकर आए दिन पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब भी अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध करवाए गए और इनमें उर्दू में सवाल जवाब भी शामिल है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>कैसे मुसलमानों को वक्फ संशोधन कानून के पक्ष में लाएगी बीजेपी?</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा गया कि वह मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर उनके साथ वक़्त बिताएं और उनको बताएं कि सरकार ने वक्फ संशोधन कानून लाने का फैसला क्यों किया. बैठक में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वह मुस्लिम समाज में भी जो निचला तबका है जिसको पसमंदा मुस्लिम कहा जाता है उन तक पहुंच कर बताया जाए कि कैसे यह नया कानून सबसे ज्यादा उनके हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">कार्यकर्ताओं को दी गई जानकारी में यह भी बताया गया कि जब यह लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे तो वह उनके बीच पहुंचकर दूसरे मुस्लिम देशों में किस तरह से वहां के वक्फ&nbsp; बोर्ड सरकार के अधीन आते हैं इस बारे में भी जानकारी साझा करें जबकि भारत में ऐसा नहीं है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>देशभर में मुस्लिमों को देंगे कानून के बारे में जानकारी</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी की तरफ से यह जन जागरण अभियान अगले डेढ़ दो महीने तक चलाया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो यह जन जागरण अभियान और ज्यादा लंबा भी चल सकता है. बीजेपी की तरफ से चलाये जाने वाले इस जन जागरण अभियान के जरिए कोशिश यही होगी कि मुस्लिम समुदाय तक पहुंचकर उसको इस वक्फ संशोधन कानून के बारे में पूरी जानकारी दी जा सके.&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बीजेपी का मानना है कि विपक्ष और मुस्लिम संगठन जिस तरह से इस वक्फ संशोधन कानून लेकर एक तरफ विरोध कर रहे हैं वह एक तरह से मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश है. इस कोशिश को बीजेपी इस तरह के जागरण अभियान के जरिए विपक्ष और मुस्लिम संगठनों के द्वारा वक्त संशोधन बिल को लेकर सरकार को लेकर बनाई जा रहे मुस्लिम विरोधी नेरेटिव को उजागर करने की रणनीति बना चुकी है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/world/pak-denies-recognizing-tahawwur-rana-says-his-documents-have-not-been-renewed-for-2-decades-he-is-canadian-2922284">Pakistan On Tahawwur Rana: पाक ने तहव्वुर राणा को ‘पहचानने से’ किया इनकार, कहा- दो दशक से डॉक्यूमेंट रिन्यू नहीं हुआ, वो पाकिस्तानी नहीं</a></div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *