News

वक्फ संशोधन कानून का विरोध नहीं करेंगे मुसलमान! RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बनाया ये प्लान



<p style="text-align: justify;">वक्फ को लेकर देश भर में मुस्लिम समुदाय और राजनीतिक दलों के प्रदर्शन के बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने एलान किया है कि वो इस मामले पर जनता के बीच जो भ्रांतियां है, उसको दूर करने के लिए देश भर में 100 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस और 500 से अधिक गोष्ठियों का आयोजन करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से आयोजित ईद मिलन समारोह में वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर से आए नेताओं, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और धर्मगुरुओं ने इसे मुस्लिम समाज के लिए एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम बताया. इस समारोह में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार, बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल, आरएसएस के संपर्क प्रमुख रामलाल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान आयोग (NCMEI) के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शाहिद अख्तर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. शालिनी अली, दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य मोहम्मद अफजाल, फारूक खान समेत अन्य लोग मौजूद थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’ये कानून किसी के खिलाफ नहीं, सबके हित में है'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि वक्फ संशोधन को लेकर फैली भ्रांतियों और अफवाहों को जड़ से मिटाने की कोशिश कि जायेगी. इंद्रेश कुमार ने ऐलान किया कि मंच देश भर में 100 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस और 500 से ज्यादा गोष्ठियों का आयोजन करेगा, जिससे कि इस कानून के उद्देश्यों और लाभों को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके. इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘यह कानून मुस्लिम समाज के आत्मसम्मान, न्याय और समानता के अधिकारों को और मजबूत करेगा’. इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह कानून किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी के हित में है और यह भारतीय समाज में आपसी विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देगा.</p>
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क प्रमुख रामलाल ने वक्फ संशोधन को मुस्लिम समाज में विश्वास और समरसता बढ़ाने वाला एक अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह बदलाव भारतीय समाज को नई मजबूती देगा और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को जमीन पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. रामलाल ने कहा कि वक्फ संशोधन केवल एक कानूनी बदलाव नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/samajwadi-party-up-former-mla-vinay-shankar-tiwari-arrested-in-754-crore-rupees-bank-scam-by-ed-ann-2920479">सपा के पूर्व विधायक पर ईडी का बड़ा एक्शन, 754 करोड़ के बैंक घोटाले में गिरफ्तार हुए विनय शंकर तिवारी</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *