Sports

वक्फ की बहस में बार-बार क्यों आया बिहार? शाह ने पढ़कर सुनाया लालू का बयान 




नई दिल्ली:

लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पेश हुआ. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. सत्ता पक्ष के नेताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक को देश के लिए फायदेमंद बताया. वहीं विपक्ष ने इसका विरोध किया. सदन में गरमा-गरम बहस के दौरान कई बार बिहार और लालू यादव का भी जिक्र हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और अनुराग ठाकुर ने अपनी दलील रखने के दौरान बिहार और लालू यादव का नाम लिया.

मुसलमानों को वक्फ में अधिकार नहीं मिलता – रविशंकर प्रसाद

बुधवार दोपहर चर्चा की शुरुआत के समय ही बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मैं जिस प्रदेश, बिहार से आता हूं वहां पिछड़े मुसलमान भी हैं. उत्तर प्रदेश में भी बड़ी संख्या में ये लोग हैं, लेकिन पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों को वक्फ में अधिकार नहीं मिलता. मौजूदा कानून में संशोधन के जरिए इन्हीं पिछड़े मुसलमानों को जगह देने की बात कही जा रही है.”

बिहार चुनाव में देखूंगा बीजेपी कितनी महिलाओं को टिकट देती है – अखिलेश यादव

वहीं इसके बाद दूसरी बार बिहार की चर्चा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत में गिरावट आने के बाद, उसे संभालने के लिए ही यह विधेयक लाया गया है. उन्होंने साथ ही कहा कि वक्फ बिल में जो आप कह रहे हैं कि महिलाओं को मेंबर बना दिया है. तो इस बार बिहार के चुनाव में भी देखूंगा कि आप कितनी महिलाओं की टिकट देते हैं.”

लालू यादव ने भी डाकबंगले की जमीन का मुद्दा उठाया था – अनुराग ठाकुर

इसके बाद बिहार के बड़े नेता लालू प्रसाद यादव का जिक्र बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने किया. उन्होंने वक्फ की जमीन में घोटाले का आरोप लगाया. अनुराग ठाकुर ने कहा, “वक्फ अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. वक्फ के नाम पर कई लोगों की जमीन छीनी गई है. वो आज भी धक्के खा रहे हैं. लालू यादव ने भी ये आरोप लगाया था कि पटना के डाकबंगले की जमीन वक्फ बोर्ड ने हड़प ली थी.”

लालू यादव की इच्छा नरेंद्र मोदी ने पूरी की – अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने तो लालू प्रसाद यादव के एक पूरे बयान को कोट किया. उन्होंने लालू यादव के बयान का हवाला देते हुए कहा कि 2013 में वक्फ की संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए उन्होंने एक सख्त कानून बनाने की मांग की थी और नरेंद्र मोदी की सरकार उनकी इच्छा को पूरा कर रही है.

लालू यादव ने वक्फ को लेकर कड़ा कानून बनाने की मांग की थी- शाह

अमित शाह ने कहा, “लालू जी ने क्या कहा, सरकार ने जो ये संशोधन विधेयक पेश किया है, सरकार की पहल का हम स्वागत करते हैं. शाहनवाज हुसैन और माननीय सदस्यों ने अपनी बातों को यहां रखा, मैं उसका समर्थन करता हूं. आप देखिए सारी जमीनें हड़प ली गई हैं, चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी. वक्फ बोर्ड में जो काम करने वाले लोग हैं, उनके द्वारा सारी प्राइम लैंड को बेच दिया गया है. पटना में ही डाकबंगले की जितनी प्रॉपर्टी थी, सब पर अपार्टमेंट बन गए, इस तरह की काफी लूट खसोट हुई है. हम संशोधन विधेयक का समर्थन करते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि भविष्य में आप कड़ा कानून लाइए और ये जो चोरी करने वाले लोग हैं, उनको जेल की सलाखों के पीछे डालो. लालू प्रसाद की इच्छा तो इन्होंने (कांग्रेस) पूरी नहीं की, लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने पूरी कर दी.”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये लालू प्रसाद यादव ने भी कहा था कि कड़ा कानून लाइए.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *