News

वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में फिर भड़की हिंसा, नाबालिग सहित 2 लोगों को लगी गोली; भारी पुलिस फोर्स तैनात


Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में एक बार फिर वक्फ एक्ट को लेकर हिंसा भड़क उठी है. इस घटना में एक 21 वर्षीय युवक और एक 12 साल का बच्चा गोली लगने से घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर तनाव बना हुआ है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि रेलवे स्टेशनों को नुकसान पहुंचाना सिर्फ ट्रेनों की सेवाएं रोकने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जन सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है.

सुवेंदु अधिकारी ने इन घटनाओं की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच कराने की मांग करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. उन्होंने अनुरोध किया है कि मुर्शिदाबाद जिले के प्रभावित रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए और NIA को जांच सौंपी जाए.

इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह ज्ञात हो कि यह महज विरोध प्रदर्शन नहीं था, बल्कि हिंसा का एक पूर्व नियोजित कृत्य था, जिहादी ताकतों द्वारा लोकतंत्र और शासन पर हमला था, जो अपने प्रभुत्व का दावा करने और हमारे समाज के अन्य समुदायों में भय पैदा करने के लिए अराजकता फैलाना चाहते हैं.” उन्होंने कहा कि हिंसा के पीछे जो लोग हैं, उनकी पहचान की जानी चाहिए, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कानून की सख्त धाराओं के तहत उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

अब तक 118 लोग गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वक्फ एक्ट के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 15 पुलिसकर्मी और 10 लोग भी इस दौरान घायल हुए हैं. पुलिस ने लोगों से ‘सोशल मीडिया पर अफवाहों’ पर ध्यान न देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

Jayant Chaudhary on Waqf Law: ‘मुसलमानों के हित में है वक्फ कानून’, जयंत चौधरी बोले- लोगों को भड़काया जा रहा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *