लोकसभा स्पीकर पर शक्ति परीक्षण कुछ ही देर में, राहुल ने की ममता से बात, देखें अपडेट्स
नई दिल्ली:
लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार के गठन के बाद लोकसभा में बुधवार को अध्यक्ष (Loksabha Speaker Election) के चुनाव को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच पहला शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है.
- 18वीं लोकसभा के लिए आज स्पीकर का चुनाव होना है. एनडीए की तरफ से ओम बिरला और विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के के सुरेश उम्मीदवार हैं. सुबह 11 बजे संसद में वोटिंग होगी.
- लोकसभा स्पीकर को लेकर संसद भवन में पीएम मोदी की सीनियर मंत्रियों के साथ बैठक चल रही है. बैठक में स्पीकर चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा चल रही है.
- लोकसभा में आम तौर पर स्पीकर के नाम का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया जाता है. अगर विपक्ष स्पीकर के नाम पर अड़ा रहेगा और वोटों के विभाजन पर जोर देगा तो पूरी संभावना है कि कागज की पर्चियों के जरिए मतदान कराया जाए.
- स्पीकर के लिए पीएम मोदी सदन में ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव पेश करेंगे. राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी समेत सरकार के कई दिग्गज इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.
- संसददीय कार्य मंत्री किरन रिजेजू ने कहा है कि स्पीकर के लिए फिर से विपक्ष से बात की जाएगी. एनडीए चाहता है कि स्पीकर सर्वसम्मति से चुना जाए.
- किरन रिजेजू ने कहा कि एनडीए के पास संख्याबल है लेकिन हम फिर भी विपक्ष की सहमति चाहते हैं. ये सिर्फ संख्याबल की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष से दोबारा बात होगी.
- राहुल गांधी ने आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कॉल किया और करीब 20 मिनट तक उनसे बात की. दरअसल टीएमसी ने कहा था कि के सुरेश को उम्मीदवार बनाने से पहले उनसे चर्चा नहीं की गई.
- सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल गांधी के फोन पर बात करने के बाद टीएमसी अब विपक्षी उम्मीदवार के सुरेश का समर्थन करेगी.
- स्पीकर चुनाव को लेकर प्रह्लाद जोशी के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही है. कर्नाटक के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक चल रही है. वहीं गजेंद्र शेखावत के आवास पर राजस्थान के नेताओं की बैठक चल रही है.
- सूत्रों के हवाले से खबर है कि लोकसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए विपक्ष संभवतः वोटिंग के लिए दबाव नहीं बनाएगा. अगर ध्वनिमत से चुनाव परिणाम आ जाता है तो उसे मान लिया जाएगा. क्यों कि इंडिया गठबंधन के पास संख्याबल नहीं है.