लोकसभा में वक्फ बिल के पास होने पर सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- ‘यह मुसलमानों…’
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित हो गया है. इस पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि यह भारत के लोकतंत्र की जीत है और बिल बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से लाया गया और चर्चा के बाद बिल पास हो गया.
उन्होंने आगे कहा, ” पीएम मोदी ने हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की बात की है. यह मुसलमानों के सर्वोत्तम हित में सरकार की ओर से उठाया गया एक बहुत बड़ा कदम है. सरकार को मुसलमानों के विकास के लिए भी योजनाएं पेश करनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि बिल राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा.”