लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर को लाया गया दिल्ली, नजफगढ़ डबल मर्डर का है मास्टरमाइंड
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Crime News:</strong> लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर को दुबई से डिपोर्ट कर भारत लाया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एयरपोर्ट पर गैंगस्टर हर्ष उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 9 फरवरी को नजफगढ़ में हुए डबल मर्डर का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने गैंगस्टर की गिरफ्तारी पर 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी. हर्ष फर्जी पासपोर्ट पर अजरबैजान चला गया था.</p>
<p style="text-align: justify;">नजफगढ़ के ‘सिजर डॉट कॉम्ब सैलून’ में दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि इंद्रा पार्क में फायरिंग हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को पता चला कि सोनू तेहलान और आशीष तेहलान को गोली मारी गई है. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के चश्मदीद नीरज तेहलान ने मुकदमा दर्ज कराया. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मृतकों से हर्ष और संजय उर्फ संजू दहिया का विवाद था. विवाद में हर्ष ने साथी संजय दहिया के साथ गोलीबारी कर दोनों की हत्या की थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दुबई से डिपोर्ट कर दिल्ली लाया गया आरोपी </strong></p>
<p style="text-align: justify;">दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. डीसीपी क्राइम संजय कुमार सैन के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम को पता चला कि हर्ष उर्फ चिंटू ने पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था.</p>
<p style="text-align: justify;">हर्ष अमृतसर एयरपोर्ट से 9 जून 2024 को शारजाह के लिए उड़ान भरकर अजरबैजान पहुंच गया. क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. गुरुवार को गैंगस्टर हर्ष दुबई से डिपोर्ट कर दिल्ली लाया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि हर्ष गोगी गैंग के गैंगस्टर योगेश उर्फ टुंडा का सहयोगी है. गोगी की जेल में हत्या के बाद टुंडा ने गैंग की कमान संभाली थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दो लोगों की हत्या के बाद हो गया था फरार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि हर्ष संजय दहिया के साथ सैलून गया था. सैलून में नीरज तेहलान से झगड़ा हुआ. दोनों ने वापस लौटकर आशीष और सोनू को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शिमला, जम्मू, सूरत, कोल्हापुर, जोधपुर और कोटा में आरोपियों ने पनाह ली. पूछताछ में गैंगस्टर हर्ष ने दिल्ली के व्यापारियों से जबरन उगाही की बात भी कबूली है. हर्ष व्यापारियों को योगेश टुंडा और मोंटी मान के नाम पर धमकाता था. पुलिस अब आगे की जांच कर रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल ध्वस्त’, जंगपुरा में न्याय यात्रा के दौरान दिल्ली सरकार पर भड़के देवेंद्र यादव" href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/devendra-yadav-on-arvind-kejriwal-government-in-delhi-during-congress-nyay-yatra-ann-2832522" target="_self">’शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल ध्वस्त’, जंगपुरा में न्याय यात्रा के दौरान दिल्ली सरकार पर भड़के देवेंद्र यादव</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link