News

‘लेबनान में हिजबुल्लाह चीफ मारा गया और ‘INDIA’ गठबंधन वाले…’, हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा हमला


Himanta Biswa Sarma Attacks INDIA Alliance: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत को लेकर INDIA गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, लेबनान में हिजबुल्लाह चीफ मारा गया है और भारत में INDIA गठबंधन वाले मातम मना रहे हैं. 

हरियाणा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘अभी जो आप देख रहे हैं, सुन रहे हैं कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच में जंग छिड़ी हुई है. बीते दिनों इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया. कहीं भी किसी को मारकर गिराओ, वो इनके देश का मसला है और इसमें हमें बोलने की जरुरत नहीं है’

INDIA गठबंधन पर किया वार

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘वहां हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत हो गई और कश्मीर में महबूबा मुफ्ती बोल रही हैं कि हम चुनाव प्रचार नहीं करेंगे क्योंकि हम नसरल्लाह की मौत से दुखी हैं. महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी इन सबसे पूछना चाहता हूं कि जब हिंदू की मौत होती है या जब आतंकवादी, हिंदू जवानों को मारते हैं तो क्या तब भी आप दुखी होते हैं. ये कृपा करके हमें बताइए’

‘हिंदुओं की मौत पर चुप थीं महबूबा’

भाजपा प्रवक्ता और जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह की हमदर्दी पर ऐतराज जताया है. उन्होंने इसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला एक्शन करार दिया है. गुप्ता ने कहा, ‘हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत से महबूबा मुफ्ती को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है? लोग इसके पीछे की मंशा जानते हैं. जब बांग्लादेश में हिन्दुओं को मौत के घाट उतारा जा रहा था तो उन्होंने एक शब्द नहीं कहा. महबूबा मुफ्ती ने आंसू नहीं बहाए.’

भाजपा की ओर से ये प्रतिक्रिया महबूबा मुफ्ती की पोस्ट के बाद आई है जिसमें उन्होंने इजरायली हमले में मारे गए नसरल्लाह के समर्थन में आवाज उठाई है. कविंदर गुप्ता ने महबूबा मुफ्ती के इस पोस्ट पर कहा, ‘हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर महबूबा मुफ्ती का जो ट्वीट आया कि मैं एक दिन के लिए कैंपेन नहीं करूंगी, हम लेबनान और फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं. अच्छी बात है करनी चाहिए लेकिन, आप तो भारत में किसी के साथ खड़े नहीं होते. बांग्लादेश में हिन्दुओं का कत्ल होता है. कुछ नहीं बोलती हैं.’

महबूबा ने क्या कहा था?

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह को शहीद बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने विरोध में चुनाव प्रचार करने से भी इनकार कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में आगामी 1 अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत पर दुख जताते हुए X पर लिखा- ‘लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर से हसन नसरल्लाह के समर्थन में रविवार का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं. इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलीस्तीन और लेबनान के लोगों संग खड़े हैं.’

ये भी पढ़ें: ‘हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा’, नसरुल्लाह की मौत पर इजरायल पर भड़की कश्मीरी बच्ची, देखें वीडियो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *