News

'लाया जा रहा धर्मांतरण के खिलाफ कानून', राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया



<p>राजस्थान सरकार ने मंगलवार (18 जून, 2024) को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्य में अवैध तरीकों से धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने की प्रक्रिया चल रही है.</p>
<p>राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में कहा, ‘राजस्थान अपना कानून लाने की प्रक्रिया में है और तब तक वह इस विषय पर कानून, दिशा-निर्देशों या इस अदालत द्वारा पारित निर्देशों का सख्ती से पालन करेगा.'</p>
<p>अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत लाल मीणा द्वारा हलफनामा 2022 में दाखिल जनहित याचिका पर दाखिल किया गया था.</p>
<p>वकील अश्विनी उपाध्याय ने अधिवक्ता अश्विनी दुबे के माध्यम से एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र और राज्य सरकारों को धोखाधड़ी से धर्म परिवर्तन और डराने, धमकाने, प्रलोभन और मौद्रिक लाभ के माध्यम से कराए जाने वाले धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश देने का अनुरोध किया था.</p>
<p>&nbsp;</p>
<p>&nbsp;</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a title="International Yoga Day: पीएम मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले सुरक्षा टाईट, बना रेड जोन, ड्रोन पर पाबंदी" href="https://www.abplive.com/news/india/international-yoga-day-pm-modi-srinagar-visit-jk-police-declare-temporary-red-zone-due-to-yoga-day-event-2718407" target="_self">International Yoga Day: पीएम मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले सुरक्षा टाईट, बना रेड जोन, ड्रोन पर पाबंदी</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *