लड़की को लेकर गलत बातें फैलाना मनचले को पड़ा भारी, सरेआम सैंडल से हुई पिटाई, वीडियो वायरल
<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh News:</strong> राजधानी भोपाल में एक बदमाश की सैंडल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल छेड़छाड़ से परेशान युवती ने बदमाश की सैंडल से पिटाई कर दी है. </p>
<p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है जिस निगरानीशुदा बदमाश की पिटाई हुई है वह युवती के बारे में गलत बातें फैला रहा था. जिसके बाद युवती ने उसे मिलने बुलाया और अपने साथी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">भोपाल में बदमाश की सैंडल से पिटाई<br />- छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो <a href="https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw">@ABPNews</a> <a href="https://twitter.com/abplive?ref_src=twsrc%5Etfw">@abplive</a> <a href="https://t.co/aCkHhSb61S">pic.twitter.com/aCkHhSb61S</a></p>
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) <a href="https://twitter.com/Nitinreporter5/status/1779145488320897436?ref_src=twsrc%5Etfw">April 13, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सैंडल से पिटाई करती आ रही है नजर </strong><br />सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक युवती व उसका साथी निगरानीशुदा बदमाश की सैंडल से पिटाई करती नजर आ रही है, जबकि युवक बदमाश को पकड़ा हुआ है. पुलिस के अनुसार इस बदमाश पर दो बार जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>थाने में दर्ज नहीं हुआ मामला</strong><br />वायरल वीडियो में बदमाश खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, जबकि युवक उसके हाथ पकड़ा हुआ है और युवती उसकी सैंडल से पिटाई कर रही है. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं की है. पिटाने वाले युवक का नाम गौरव गोंड है और इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है.</p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, लड़की शहर के कमला नगर इलाके की रहने वाली है और वीडियो में लडक़ी के साथ दिखाई दे रहा युवक की पहचान गोविंद शर्मा के रूप में हुई है, जो टीटी नगर इलाके में ही स्थित माता मंदिर इलाके में रहता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गौरव गोंड ने छेड़छाड़ के आरोपों को किया इनकार </strong><br />जब पुलिस ने पूछताछ की, तो गौरव गोंड ने छेड़छाड़ के आरोपों से इनकार कर दिया, कहा कि महिला ने जानबूझकर उसे मारा, और उसे बदनाम करने के लिए इस कृत्य का वीडियो शूट किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, BJP ने लगाया ये बड़ा आरोप" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bjp-complaint-against-nakul-nath-in-election-commission-over-distribution-of-liquor-before-lok-sabha-elections-2664675" target="_self">कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, BJP ने लगाया ये बड़ा आरोप</a></strong></p>
Source link