News

लड़का बन कभी बॉलीवुड में किया था राज, 24 साल की 'माई फ्रेंड गणेशा' की ये एक्ट्रेस हैं अब टीवी और वेब सीरीज के लिए पहली पसंद



गणपति बप्पा पर बनीं साल 2007 में आई फिल्म माई फ्रेंड गणेशा तो आपको याद ही होगी, जिसमें किरण जनजानी, उपासना सिंह, मुशताक खान नजर आए थे. वहीं इस फिल्म में एक क्यूट लड़का आशू था, जिसके दोस्त गणपति बप्पा बने हुए दिखे थे. वहीं इस फिल्म के साल 2008 में दूसरा पार्ट माई फ्रेंड गणेशा 2 और पार्ट 3 माई फ्रेंड गणेशा 3 आई थी. हालांकि इन फिल्मों को ज्यादा प्यार नहीं मिला था. लेकिन क्या आपको पता है कि आशू का किरदार निभाने वाला मेल नहीं बल्कि एक फीमेल एक्ट्रेस थी, जो आज 24 साल की बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की एक खूबसूरत अदाकारा हैं. 

यह एक्ट्रेस और कोई नहीं एक्ट्रेस एहसास चन्ना हैं. 5 अगस्त 1999 में जन्मी अहसास चन्ना एक्ट्रेस कुलबीर कौर की बेटी हैं, जो कई फिल्मों और टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं. 

<script

अहसास की बात करें तो बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर वह वास्तू शास्त्र, कभी अलविदा ना कहना, माई फ्रेंड गणेशा, फूंक में नजर आ चुकी हैं. वहीं टीनेएजर होने के बाद भी वह एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव रहीं. और टीवी सीरियल देवों के देव महादेव, ओए जस्सी और एमटीवी फनाह में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतती नजर आईं.

<script

बता दें, अहसास खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं उनके आज चार मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपडेट शेयर की है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *