लखीमपुर में मारे गए किसानों को मिलेगा मुआवजा, बिजली एक्ट 2020 पर बनी सहमति, सरकार और किसानों के बीच अब भी जारी है बातचीत
विभिन्न किसान संगठनों की ओर से दिल्ली चलो मार्च का आह्वान किए जाने के बीच सोमवार (12 फरवरी) को केंद्रीय मंत्रियों और किसानों के बीच कई मुद्दों पर बैठक हो रही है. इस बैठक को लेकर सूत्रों ने बड़ी जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, लखीमपुर में मारे गए किसानों को मुआवजा दिया जाएगा और बिजली एक्ट 2020 को रद्द करने पर सहमति बनी है.
सरकार और किसानों के बैठक लिखे जाने तक जारी थी. इस बात पर भी सहमति बनी है कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मामले वापिस होंगे. हालांकि, एमएसपी गारंटी कानून, किसान कर्ज माफी और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.
किसान अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 13 फरवरी को मार्च का आह्वान किया है.