रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम धमाके की धमकी, खाली कराया गया कैंपस
Rohini School Bomb Threat News: दिल्ली के रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (Venkateshwar Global School) में मेल के जरिए बम होने की सूचना मिली है. स्कूल प्रशासन ने स्कूल को खाली करवा लिया है. मेल किसने किया है, इसकी जांच की जा रही है. यह धमकी ऐसे वक्त में मिली है जब एक दिन पहले ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मिठाई की दुकान के पास कम तीव्रता का धमाका हुआ था और उसके एक महीने पहले उसी इलाके में एक स्कूल की दीवार पर ब्लास्ट हुआ था.
यह पहली घटना नहीं है जब दिल्ली के किसी स्कूल को बम धमाके की धमकी मिली है. कुछ महीने पहले दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को ऐसा ही धमकी भरा मेल आया था, जिससे बच्चों के साथ ही उनके परिजन भी परेशान हो गए थे. पुलिस ने सभी संबंधित स्कूलों को खाली करा दिया था. हालांकि, जांच के बाद यह हॉक्स कॉल यानी अफवाह साबित हुआ था.
प्रशांत विहार केस में एफआईआर दर्ज
चूंकि एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में धमाका हुआ है तो पुलिस-प्रशासन इसे हल्के में नहीं लेना चाहता है. इसलिए वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को खाली करा दिय गया. उधर, दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक सिनेमा हॉल के पास गुरुवार को हुए विस्फोट मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 326 (जी), सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 4 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3के तहत प्रशांत विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल पर विस्फोटक सामग्री फेंकने या लगाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि स्पेशल सेल, अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीम ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
य़े भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कैब ड्राइवर से हुई लूट का किया खुलासा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग