रोहतास में प्रेम-प्रसंग में लड़की पर दिनदहाड़े हमला, कान काटकर फरार हुआ आरोपी आशिक
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar News:</strong> बिहार के रोहतास जिले के परसथूआ थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार को एक युवक ने धारदार चाकू से युवती का कान काट दिया. घायल युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शुरुआती पूछताछ में युवती ने बताया कि एक युवक उसका मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था, जिसका विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">लेकिन जब पुलिस ने युवती से गहराई से पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी युवक का नाम रिंकू कुमार है. इसके बाद पुलिस ने शिवसागर थाना क्षेत्र के पेबंदी गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>घटना पर क्या कहती है पुलिस?</strong><br />पुलिसकर्मी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई थी और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिसकर्मी मनोज यादव ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. युवती के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के असली कारणों का पता लगाया जा सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बाजार में मची अफरा-तफरी</strong><br />दरअसल, पीड़ित युवती परसथूआ बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी. इस दौरान महात्मा गांधी पुल के नीचे आरोपी ने उसपर अचानक चाकू से हमला कर कान काट दिया. हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. घटना के बाद से स्थानीय लोग दहशत में है और बाजार में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/bG8BfcrOY8o?si=8YmIP8r9CTPrb0RE" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="बिहार के 14 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, बिजली और वज्रपात की भी चेतावनी, कैसा रहेगा तापमान?" href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-weather-update-today-22-february-imd-forecast-rain-alert-patna-gaya-nawada-ka-mausam-ann-2889742" target="_blank" rel="noopener">बिहार के 14 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, बिजली और वज्रपात की भी चेतावनी, कैसा रहेगा तापमान?</a></strong></p>
Source link