Fashion

रोपवे के खिलाफ होगा 72 घंटे का बंद, श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने किया ऐलान



<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir News:</strong> जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध के स्वर और तेज हो गए हैं. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे रोपवे के खिलाफ आंदोलन कर रही श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने कटरा बंद का आह्वान किया है. संघर्ष समिति ने 25 दिसंबर से 72 घंटे के बंद का ऐलान किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस दौरान कटरा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, घोड़ा पिट्ठू वालों समेत कटरा में प्राइवेट गाड़ियां भी नहीं चलेंगी.&nbsp;बैठक से पहले मंगलवार को रियासी के डिप्टी कमिश्नर से प्रदर्शनकारी मिलेंगे. बताया जा रहा है कि रोपवे न बनाए जाने पर कोई लिखित आदेश मिलने पर ही यह हड़ताल स्थगित हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रोपवे के विरोध में 18 दिसंबर को भी हुआ प्रदर्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रोपवे के विरोध में 18 दिसंबर को भी प्रदर्शन हुआ. विरोध-प्रदर्शन के बीच कटरा बंद का आह्वान किया गया. वहीं प्रशासन ने कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए कटरा शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी. कटरा में सभी छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं. &nbsp; घोड़े और पिट्ठू वाले भी इस हड़ताल में शामिल थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रोपवे परियोजना के खिलाफ निकाला गया था मार्च</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले 15 दिसंबर को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कटरा के मुख्य बाजार में मार्च निकाला था और रोपवे परियोजना की स्थापना के लिए मंदिर बोर्ड के खिलाफ नारे लगाए थे. पिछले महीने नवंबर में भी मार्च हुआ था. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई थी और पथराव किया गया. दुकानदारों, टट्टू और पालकी मालिकों ने उस वक्त हड़ताल शुरू की थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रदर्शनकारी दुकानदार और मजदूरों की क्या है मांग?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रदर्शनकारी दुकानदार और मजदूर मांग कर रहे हैं कि रोपवे परियोजना को बंद किया जाए या इससे प्रभावित होने वाले सभी लोगों को मुआवजा दिया जाए. उन्हें अपनी आजीविका के नुकसान का डर है. विरोध कर रहे लोगों का दावा है कि रोपवे कटरा के बाजार को बायपास कर देगा, जिससे तीर्थयात्रियों के आवागमन पर निर्भर हजारों दुकानदारों पर असर पड़ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि ताराकोट रूट से सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर के ट्रैक पर 250 करोड़ रुपये की यात्री रोपवे परियोजना प्रस्तावित है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="अपनी ही पार्टी के नेता ने CM उमर अब्दुल्ला को घेरा, आरक्षण नीति के मुद्दे पर मिला इंजीनियर राशिद का साथ" href="https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-reservation-policy-rationalization-demand-nc-mp-aga-ruhullah-engineer-rashid-aip-support-2848215" target="_self">अपनी ही पार्टी के नेता ने CM उमर अब्दुल्ला को घेरा, आरक्षण नीति के मुद्दे पर मिला इंजीनियर राशिद का साथ</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *