News

रेव पार्टी में सांपों का जहर पहुंचाते थे एल्विश यादव? आरोप पर अब ED ने 52.49 लाख की संपत्ति की कुर्क, फाजिलपुरिया भी नपे!


यूट्यूबर एल्विश यादव और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की जमीन हुई कुर्क

ईडी ने 52.49 लाख रुपए की संपत्ति की कुर्क

एल्विष यादव और फासिलपुरिया पर रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने का है आरोप

ईडी ने पीएमएलए कानून के तहत समत्ती की कुर्क

स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की बिजनौर स्थित कृषि भूमि की कुर्क

बैंक में जमा धनराशि भी ईडी ने की कुर्क

ED
@dir_ed
·
ईडी, लखनऊ ने“वन्यजीव मामले” में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया, एल्विश यादव और मेसर्स स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की बिजनौर(उत्तर प्रदेश) में कृषि भूमि के रूप में52.49 लाख रुपये की संपत्ति और बैंक जमाराशि को अनंतिम रूप से कुर्क किया है।

…………………………………………..
ED ने youtuber एल्विष यादव और हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया और M/s sky digital india pvt ltd से जुड़ी 52 लाख 49 हज़ार की प्रॉपर्टी अटैच की है. इसके साथ ही इनसे जुड़े बैंक अकाउंट भी फ्रिज किए है.

ED द्वारा जब्त की गई संपत्तियों में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिले में एक एग्रीकल्चर लैंड और कुछ बैंक एकाउंट है. ED ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ये कार्रवाई की है.

ED के मुताबिक नोएडा पुलिस और हरियाणा के बदशाहपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज दो FIR के आधार पर ये जांच शुरू की गई थी. इन FIR में एल्विश यादव, राहुल यादव उर्फ फजलपुरिया और अन्य लोगों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

पहली FIR में आरोप है कि नोएडा पुलिस ने एक स्टिंग ऑपरेशन में स्नेक और स्नेक वेनम को लाने वाले एजेंटों को पकड़ा था. तो वही दूसरी FIR में आरोप है कि राहुल उर्फ फजलपुरिया और एल्विश यादव ने गलत तरीके से सांपों का इस्तेमाल वीडियो और vlog बनाने में किया था.

ED की जांच में सामने आया कि राहुल यादव उर्फ फजलपुरिया और एल्विश यादव ने गैरकानूनी तरीके से सांपों की प्रतिबंधित प्रजातियां, जहरीले जानवर का इस्तेमाल कमर्शियल म्यूजिक वीडियो और vlogs बनाने के लिए किया. जिसका मकसद अपने फोल्लोर्स को बढ़ाना और पैसा कमाना था. जांच में ये भी सामने आया कि इन म्यूजिक वीडियो को M/s sky digital india pvt को दिया गया और वीडियो को यूट्यूब प्लेटफार्म पर अपलोड करके पैसा कमाया गया. ED के मुताबिक इस अपराध से अर्जित आय की पहचान कर इनकी कई चल और अचल संपत्तियां को अटैच किया है.
………………………………….
यूटूबर एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ ED की बड़ी कार्यवाही

ED ने एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी और कुछ बैंक खातों को अटैच किया.

यूपी-हरियाणा की अटैच की है कुछ प्रोपर्टी

ED ने एल्विष यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान भी इससे पहले दर्ज कर चुकी है और दोनो से लंबी पूछताछ भी की है

करोड़ो रुपए की कीमत की प्रॉपर्टी की कीमत है अटैच की गई प्रोपर्टी की.

सापों के जहर की खरीद फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विष को गिरफ्तार किया था जिसके बाद ED ने दर्ज किया था मनी लांड्रिंग का मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *