रेखा और शत्रुघ्न के बीच हुई ऐसी टेंशन, 20 साल तक नहीं देखा एक-दूसरे की शक्ल, फिर इस एक्ट्रेस के कारण हुए मजबूर, करनी पड़ी सुलह

नई दिल्ली:
सिनेमा के शुरुआती दौर से ही कई स्टार्स के बीच कोल्ड वार देखा गया है. बॉलीवुड में आज भी कई स्टार्स हैं, जो एक-दूजे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते हैं. पुराने जमाने के सिनेमा की बात करें तो इसमें शत्रुघ्न सिन्हा और खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा का कोल्ड वार कौन भूल सकता है. पहले सोशल मीडिया और पैपराजी का दौर नहीं था, इसलिए स्टार्स के झगड़े उनके बीच तक ही रहते थे, लेकिन दोनों के बीच फिल्म सेट पर ऐसी लड़ाई हुई कि दोनों ने एक-दूजे से 20 साल तक बात नहीं की और यह बात बी-टाउन में आग की तरह फैल गई थी. शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा के बीच कोल्ड किस बात पर हुआ था और कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी इस जोड़ी की सुलह किसने करवाई थी आइए जानते हैं.
कब और क्यों हुई लड़ाई?
यह किस्सा है साल 1988 का, जब रेखा और शत्रुघ्न डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म खून भरी मांग के सेट पर थे. फिल्म के सेट पर रेखा और शत्रुघ्न की लड़ाई हो गई. रेखा और शत्रुघ्न की किसी बात पर ऐसी कहासुनी हुई कि शूटिंग बंद करनी पड़ी और सेट का पूरा माहौल झगड़े में बदल गया. दोनों के बीच किस बात पर लड़ाई हुई थी, कोई नहीं जान पाया, लेकिन इसकी एक वजह में माना जाता है कि शत्रुघ्न ने अमिताभ से दोस्ती टूटने की वजह रेखा को बताया था. इसके बाद शत्रुघ्न और रेखा ने 20 साल से भी ज्यादा समय से एक-दूजे से बात नहीं की. इधर, फिल्म खून भरी मांग के डायरेक्टर राकेश रोशन को डर था कि कहीं उनकी फिल्म बंद ना हो जाए, लेकिन जैसे-तैसे फिल्म की शूटिंग पूरी हुई.
किसने कराई रेखा- शत्रुघ्न के बीच सुलह?
फिल्म खून भरी मांग के बाद रेखा और शत्रुघ्न को किसी भी फिल्म में साथ में नहीं देखा गया. दोनों को कई इवेंट और बी-टाउन पार्टी में एक ही छत के नीचे देखा गया, लेकिन दोनों एक-दूजे से मुंह फेरते नजर आए. शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा एक्ट्रेस रेखा की अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने ही शत्रुघ्न और रेखा के बीच कोल्ड वार को खत्म करवाया. पूनम ने एक पार्टी में मौके का फायदा उठाते हुए शत्रुघ्न और रेखा के बीच सुलह कराने का काम किया. रेखा और शत्रुघ्न को खून भरी मांग के साथ-साथ फिल्म जानी दुश्मन, रामपुर का लक्ष्मण, माटी मांगे खून और दो यार में साथ में काम करते हुए देखा गया था.