राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखा पत्र, रख दी ये बड़ी मांग
Rahul Gandhi Writes Letter to S Jaishankar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. इस पत्र में राहुल गांधी ने 37 तमिल मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया है. श्रीलंकाई अधिकारियों ने हाल ही में 37 तमिल मछुआरों की गिरफ्तारी की है. राहुल गांधी ने पत्र में तमिल मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको 21 सितबर, 2024 को 37 तमिल मछुआरों की गिरफ्तारी और उनकी नावो को जब्त करने के संबंध में लिख रहा हूं. राहुल ने लिखा, ‘मेरा अनुरोध है कि आप इस मुद्दे को श्रीलंकाई अधिकारियों के सामने उठाएं और मछुआरों और उनकी नावों की तुरंत रिहाई को सुनिश्चित कराएं.’ बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करके भी मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया था. एमके स्टालिन ने भी मछुआरों को जल्द रिहा किए जाने का अनुरोध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया था.
राहुल गांधी ने क्या लिखा?
राहुल गांधी ने लिखा, ‘मयिलादुथुराई (Mayiladuthurai) संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद और एडवोकेट आर सुधा ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार किए गए मछुआरे घटना वाले दिन संकट में फंसी श्रीलंकाई नाव को बचाने की कोशिश कर रहे थे. बचाव में जुटे मछुआरों ने सहायता के लिए श्रीलंकई अधिकारियों से भी संपर्क किया था लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (international Maritime boundary line) को पार करने के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.’
राहुल ने की ये अपील
राहुल गांधी ने लिखा, ‘जब्त की गई मछली पकड़ने वाली नावें सामूहिक संसाधनों से खरीदी गई थीं. श्रीलंकाई अधिकारी लगातार अनुचित तरीके से भारतीय मछुआरों की नावों और उनकी संपत्तियों को जब्त कर रहे हैं और उन पर भारी जुर्माना भी लगा रहे हैं. इन घटनाओं की कड़ी निंदा होनी चाहिए. मेरा आपसे अनुरोध है कि इस मामले को आप श्रीलंकाई अधिकारियों के सामने तुरंत उठाएं ताकि मछुआरों और उनकी नावों की रिहाई सुनिश्चित हो सके.’
ये भी पढ़ें: ‘लोगों का जीवन 10 साल कम हो गया’, दिल्ली के प्रदूषण को लेकर ये क्या बोले गए नितिन गडकरी