News

राहुल गांधी ने लोकसभा में की आर्मी चीफ की बात तो भड़क गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा-झूठ बोल रहे


Rajnath Singh Replies To Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चीन को लेकर किए गए दावे पर सियासी बवाल मच गया है. मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (04 फरवरी, 2025) को राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो झूठ बोल रहे हैं.  

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने 03 फरवरी 2025 को संसद में अपने भाषण में भारत-चीन सीमा पर स्थिति पर सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए. सेना प्रमुख की टिप्पणी में केवल दोनों पक्षों द्वारा पारंपरिक गश्त में व्यवधान का उल्लेख था. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में हुई सैन्य वापसी के हिस्से के रूप में इन प्रथाओं को उनके पारंपरिक स्वरूप में बहाल किया गया है. सरकार ने संसद में ये विवरण साझा किए हैं.”

‘जो राहुल गांधी ने कहा वो सेना प्रमुख ने कभी बोला ही नहीं’

रक्षा मंत्री ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, “राहुल गांधी द्वारा सेना प्रमुख के लिए कहे गए शब्द कभी भी उनके द्वारा नहीं बोले गए थे. यह बहुत खेद की बात है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय हित के मामलों पर गैरजिम्मेदार राजनीति में लिप्त हैं. अगर कोई भारतीय क्षेत्र है जिस पर चीन ने कब्जा किया है तो वह 1962 के युद्ध के परिणामस्वरूप अक्साई चीन में 38,000 वर्ग किमी और 1963 में पाकिस्तान द्वारा चीन को अवैध रूप से सौंपे गए 5,180 वर्ग किमी क्षेत्र हैं. राहुल गांधी हमारे इतिहास के इस चरण के बारे में आत्मनिरीक्षण करने पर विचार कर सकते हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *