News

'राहुल गांधी करें I.N.D.I.A गठबंधन का नेतृत्व', नीतीश कुमार ने बैठक में दिया था प्रस्ताव, मिला ये जवाब



<p style="text-align: justify;"><strong>Nitish Kumar Proposal</strong>: INDIA गठबंधन के दलों ने शनिवार (13 जनवरी) को एक बार फिर वर्चुअल मीटिंग की थी. इसमें क्या कुछ निर्णय लिए गए हैं इस बारे में आधिकारिक तौर पर तो अभी तक नहीं बताया गया है लेकिन बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को गठबंधन का अध्यक्ष बनाने की पेशकश की थी.</p>
<p style="text-align: justify;">इसी तरह से सीता राम येचुरी ने नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की पेशकश की थी तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. उन्होंने लालू यादव को इसके लिए योग्य बताया था. बैठक में ममता बनर्जी की नाराजगी पर भी बात हुई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी ने किया गठबंधन की अगुवाई से इनकार</strong><br />वहीं, एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक के दौरान बिहार के CM नीतीश कुमार ने ‘इंडिया’ के अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया था और कहा था कि राहुल गांधी को ही इस गठबंधन की अगुवाई करनी चाहिए. हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उसे अस्वीकार कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">इसी तरह से जब संयोजक पद के लिए CM नीतीश का नाम प्रस्तावित किया गया तो CM नीतीश कुमार ने भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव बेहतर विकल्प होंगे, क्योंकि वह अधिक वरिष्ठ हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी ने कहा – मेरी न्याय यात्रा जारी रहेगी</strong><br />वर्चुअल मीटिंग में जब गठबंधन के अध्यक्ष पर चर्चा शुरू हुई तो जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री CM नीतीश ने राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा. इस पर राहुल गांधी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकलेगी. कांग्रेस नेता ने गठबंधन के शीर्ष पद के लिए पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किया, जिसका सोनिया गांधी ने समर्थन किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीताराम येचुरी ने दिया नीतीश को संयोजक बनाने का प्रस्ताव</strong><br />सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया था. राजनीतिक हल्कों में दावा किया जा रहा था कि संयोजक का पद नहीं मिलने से बिहार के मुख्यमंत्री कथित तौर पर नाराज थे.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि इस पर CM नीतीश कुमार ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे और उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव बेहतर विकल्प होंगे. राहुल गांधी ने फिर से नीतीश कुमार का नाम उठाया लेकिन कुछ अन्य दलों के नेताओं ने बताया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कुछ आपत्तियां हैं और चर्चा की आवश्यकता होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैठक में शामिल नहीं हुईं ममता बनर्जी</strong><br />गठबंधन की इस वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के अलावा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिव सेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे जैसे अन्य प्रमुख सहयोगी भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए. आधिकारिक तौर पर तो यह नहीं बताया गया है कि बनर्जी क्यों शामिल नहीं हुईं, लेकिन सूत्रों ने बताया है कि बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने की वजह से तृणमूल कांग्रेस नाराज है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong>:<a title="’INDIA’ गठबंधन को पीएम फेस की जरूरत नहीं’, नीतीश कुमार पर क्या बोले शरद पवार?" href="https://www.abplive.com/news/india/sharad-pawar-said-that-india-block-do-not-need-pm-face-to-fight-parliament-election-read-in-detail-2585092" target="_self">’INDIA’ गठबंधन को पीएम फेस की जरूरत नहीं’, नीतीश कुमार पर क्या बोले शरद पवार?</a></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *