News

राष्ट्रपिता को राजघाट जाकर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने भी किया नमन


PM Narendra Modi Message on Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी को याद करते हुए बुधवार (2 अक्टूबर 2024) को एक खास मैसेज लिखा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा.”

एक्स पर पोस्ट से पहले पीएम मोदी राजघाट भी पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी. वह कुछ देर तक वहां रुके भी. वहीं, कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बुधवार सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किए. राहुल गांधी और पीएम मोदी के अलावा कई और बड़े नेता भी राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को याद किया.

‘उनके स्वदेशी और स्वराज के विचार सदियों तक प्रेरित करते रहेंगे’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस खास मौके पर महात्मा गांधी को याद करते हुए एक्स पर लिखा, “संपूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन अपने आप में एक आदर्श रहा. उनके स्वदेशी, स्वराज के विचार सदियों को प्रेरित करते रहेंगे. गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी को कोटि-कोटि नमन.”

राजनाथ सिंह ने भी किया याद

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “पूज्य बापू की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बापू का पूरा जीवन, व्यक्तित्व, विचार और उनका संघर्ष हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की आने वाली पीढ़ियां भी उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा खास मैसेज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी को याद करते हुए खास मैसेज लिखा. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक इमेज भी है. इस इमेज में गांधी जी को लेकर लंबा मैसेज है. इस फोटो के कैप्शन में राष्ट्रपति ने लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.”

ये भी पढ़ें

‘ईरान ने बड़ी गलती की, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’, मिसाइल हमले के बाद नेतन्याहू की खुली चेतावनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *