रामनवमी को लेकर महाराष्ट्र में अलर्ट, पुलिस को दिए गए ये निर्देश, मुस्लिम बहुल इलाकों पर विशेष नजर
Maharashtra Ram Navami Shobha Yatra 2025: रामनवम को लेकर महाराष्ट्र पुलिस अलर्ट मोड पर है. पूरे राज्य में पुलिस को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. कानून-व्यवस्था से जुड़ी किसी भी समस्या से बचने के लिए पुलिस एहतियात बरत रही है. पिछले साल रामनवमी पर हुई तनावपूर्ण घटनाओं के कारण इस बार विशेष सावधानी बरती जाएगी. पुलिस उन क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाएगी, जहां तनावपूर्ण घटनाएं हुई हैं. सभी क्षेत्रों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी.
पुलिस ने यह देखा है कि कुछ क्षेत्रों में आयोजक रामनवमी के लिए निकलने वाले शोभा यात्रा के मार्ग बदलने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए यात्रा की इजाजत देते समय लोकल पुलिस को सावधानी बरतने को कहा गया है. पुलिस मुस्लिम बहुल इलाकों से निकलने वाले जुलूसों पर विशेष नजर रखेगी, जहां मस्जिद के सामने से जुलूस निकलेगा, वहां अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी.
नागपुर में भी पुलिस कर रही व्यापक इंतजाम
हिंसा के बाद नागपुर में भी रामनवमी की शोभा यात्रा के लिए पुलिस व्यापक इंतजाम कर रही है. सड़कों पर दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. यह शोभा यात्रा नागपुर के पोद्दारेश्वर राम मंदिर से शुरू होकर हंसपुरी, शहीद चौक, कोतवाली, सुभाष रोड, कॉटन मार्केट, सीताबर्डी होते हुए वापस राम मंदिर पहुंचता है. नागपुर की यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व रखता है और आकर्षण का केंद्र होता है, यही कारण है कि इस यात्रा को देखने के लिए सैकड़ों लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होते हैं.
अंधेरी इलाके में पुलिस का रूट मार्च
दूसरी तरफ मुंबई के मलाड पठानवाड़ी इलाके में गुड़ी पड़वा के अवसर पर आयोजित कलश यात्रा के दौरान दो समूहों में हुई झड़प के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. मुंबई पुलिस रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर अंधेरी इलाके में रूट मार्च करती नजर आई. रामनवमी के अवसर पर मुंबई में अंधेरी में कई इलाकों के यात्राएं निकाली जाती हैं. पुलिस द्वारा यह रूट मार्च यह सुनिश्चित करने के लिए निकाला गया कि यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे और समाज को एक संदेश दिया जा सके.
रूट मार्च में लगभग 25 से 30 पुलिस अधिकारी और 100 पुलिस कर्मचारी शामिल हुए. अंधेरी पुलिस स्टेशन, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन और मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पुलिस स्टेशनों का यह रूट मार्च अंधेरी में हुआ. अंधेरी एमआईडीसी संकट मोचन मंदिर से चकला, मरोल पाइपलाइन, मरोल मरोशी रोड अरे चेक नाका के बीच रूट मार्च हुआ.