Sports

रात भर पानी में भिगोकर रख दें 2 इलायची और सुबह खाली पेट कर लें, इन लोगों के लिए चमत्कार से कम नहीं


Ilaichi Khane Ke Fayde: भारतीय किचन में मौजूद इलायची एक ऐसा मसाला है जिसे कई तरह के व्यंजन में इस्तेमाल किया जाता है. मीठे से लेकर नमकीन तक हर तरह के व्यंजन में इस्तेमाल होती है हरी इलायची. लेकिन ये सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं, सेहत के लिए भी कमाल मानी जाती है. आपको बता दें कि हरी इलायची में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट इलायची वाले पानी का सेवन करते हैं, तो आपको इन समस्याओं से राहत मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं इलायची के पानी के फायदे.

कैसे बनाएं इलायची का पानी- (How To Make Cardamom Water)

इलायची का पानी बनाने के लिए आप एक गिलास पानी में 2 इलायची को रात भर भिगो कर रख दें. फिर अगली सुबह खाली पेट इसे पीएं. आप इलायची पाउडर को गुनगुने पानी में भी डालकर पी सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: ढीले-ढाले शरीर में ताकत भर देती है इस ड्राई फ्रूट्स से बनी चटनी, फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने, नोट करें रेसिपी

Latest and Breaking News on NDTV

इलायची के पानी के फायदे- Ilaichi Pani Ke Fayde:

1. कब्ज-

अगर आप पाचन संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं, तो आप हरी इलायची वाले पानी का सेवन कर सकते हैं. इस पानी में मौजूद गुण पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं.

2. ब्लड प्रेशर-

इलायची में पोटैशियम और अन्य मिनरल्स होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो खाली पेट इलायची के पानी का सेवन कर सकते हैं. 

3. मूड-

सुबह के समय पानी के साथ इलायची का सेवन मानसिक शांति और ताजगी देता है, जिससे दिनभर एनर्जी बनी रहती है.

4. खांसी- 

इलायची में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. इलायची के पानी के सेवन से सर्दी-खांसी की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है.

Sex Education: क्या पीरियड्स और प्रेग्नेंसी के दौरान यौन संबंध बना सकते हैं? जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *