राजस्थान में लुणी नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, SDRF टीम ने एक को शव निकाला, दो की तलाश जारी
<p style="text-align: justify;"><strong>Jodhpur News:</strong> मानसून की बारिश के बाद नदी नाले तूफान पर है. इसी के साथ ही प्रशासन की ओर से लगातार पानी के पास नही जाने की अपील की जा रही है. फिर भी कई लोग लापरवाही करते हुए नदी नालों के पानी में नहाने के लिए पहुंच रहे हैं और हादसे के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है. लूणी नदी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई है. यह हादसा बहुत ही दुखद है. इस हादसे की बात पूरे गांव में मातम छा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">जोधपुर में लूणी नदी में शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे तीन युवक डूब गए. सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की सहायता से एक युवक का शव पानी से बार निकला गया बाकी दो की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के लूणी पुलिस थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि युवक करण वैष्णव (19 वर्षीय) पुत्र सोहन दास वैष्णव, अनिल दवे (27 वर्षीय) पुत्र जुगल किशोर दवे और राजेंद्र राव (28 वर्षीय) अपनी मोटरसाइकिल पर शिकारपुर स्थित लूणी नदी पहुंचे. वे तीनों नहाने के लिए पानी में उतरे ही थे कि इसी दौरान पानी मे डूबने लगे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एक युवक राजेंद्र राव का शव बाहर निकला गया. लुणी नदी में पानी का बहाव 7 फिट से ज्यादा होने के चलते गोताखोर पानी में बाकी दो युवकों की तलाश जारी है. मामले की जानकारी पर नदी के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई.</p>
<p style="text-align: justify;">ग्रामीणों के अनुसार मानसून की अच्छी बारिश के बाद इस बार लूनी नदी करीब 7 फीट तक बहने लगी है. ऐसे में तीनों युवक नदी में नहाने के लिए उतरे थे और पानी मे डूब गए. यह लुणी नदी गांव के शमशान घाट के पास से गुजरती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="’अगर बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हुए तो…’, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bageshwar-dham-pandit-dhirendra-krishna-shastri-reaction-on-bangladesh-crisis-ann-2757107" target="_self">’अगर बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हुए तो…’, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link