News

राजकोट की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू; 3 की मौत


Rajkot Building Fire: गुजरात के राजकोट में होली के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अटलाटिंस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इस बिल्डिंग के अंदर कई लोग फंस गए थे. उन्हें बचाने के लिए फायर ब्रिगेड समेत इमरजेंसी सर्विस टीम मौके पर पहुंची और लोगों के रेस्क्यू के लिए बचाव कार्य शुरू किया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. 

एचटी के मुताबिक, राजकोट की 150 फीट रिंग रोड स्थित हाई लेवल सोसायटी अटलाटिंस बिल्डिंग में 14 मार्च की सुबह आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जब एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और बचे हुए लोगों का रेस्क्यू कर आग पर कंट्रोल कर लिया गया है.

छठी मंजिल से 5वीं मंजिल पर पहुंची आग

पुलिस के अनुसार, सुबह 10 बजे के आसपास छठी मंजिल पर लगी आग तेजी से पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई, जिससे वहां रहने वाले लोग डर गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.  पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समेत इमरजेंसी सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

पुलिस ने बताया कैसे लगी थी आग

सूत्रों के मुताबिक, फायर सर्विस के कर्मचारियों ने ऊपर फंसे लोगों को निकालने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्टों का इस्तेमाल किया, जिसके कई परिवारों को सुरक्षित निकाला जा सका. राजकोट के डीसीपी क्राइम पार्थराजसिंह गोहिल ने कहा कि कई निवासियों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. आग के कारणों की जांच की जा रही है, शुरुआती जांच के मुताबिक, छठी मंजिल की लॉबी में मरम्मत कार्य के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *