Fashion

रश्मि शुक्ला होंगी महाराष्ट्र की नई डीजीपी, फोन टैपिंग केस के बाद रही थीं चर्चित



<p style="text-align: justify;">हाई प्रोफाइल आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की नई पुलिस महानिदेशक (DGP) होंगी. सूत्रों ने शुक्रवार (29 दिसंबर) को यह जानकारी दी. शुक्ला <span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ से राज्य पुलिस की बागडोर संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. </span></span>रजनीश सेठ <span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">जल्द ही महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेंगे.</span></span>&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">रश्मि शुक्ला </span></span><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">फिलहाल डीजी पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.</span></span> <span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">राज्य में शुक्ला ने अतीत में पुणे पुलिस आयुक्त और राज्य खुफिया विंग के निदेशक सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है. वह&nbsp;</span></span><span class="jCAhz ChMk0b">फोन टैपिंग केस के बाद चर्चा में रही थीं.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b">रश्मि शुक्ला राज्य की सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं.&nbsp;</span><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने वरिष्ठता के स्तर के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक सूची सौंपी है.</span> </span></p>
<p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">एक उच्च पदस्थ ब्यूरोक्रैट के अनुसार, वरिष्ठता के मामले में शुक्ला के बाद महाराष्ट्र पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक संदीप बिश्नोई और मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर हैं.</span></span><span class="jCAhz ChMk0b"> रश्मि<span class="ryNqvb"> शुक्ला 1988 बैच की हैं, वहीं बिश्नोई और फणसलकर 1989 बैच के हैं. रश्मि</span> <span class="ryNqvb">शुक्ला 30 जून 2024 को रिटायर होंगी तो बिश्नोई 31 मार्च 2024 और फणसलकर 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होंगे.</span></span></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *