‘रमजान से पहले जानबूझ कर सीएए लेकर आई बीजेपी’, ममता बनर्जी ने लगाया आरोप
Citizenship Amendment Act: केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार (11 मार्च) को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इसे एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. वहीं विरोधी दलों ने इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करना भी शुरू कर दिया. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी को निशाने पर लिया.
ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के पहले प्रताणना, छलना, नागरिकों के अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही, जो कै कानून जारी किया है वो वैध है कि नहीं पता नहीं, चुनाव के पहले युद्ध युद्ध खेल रहे, असम में 13 लाख हिन्दुओं के नाम हटा दिए. जिन्हें अभी अप्लाई करने को कह रहे हैं वो अप्लाई करते ही ग़ैरक़ानूनी घुसपैठिया साबित हो जायेंगे, आपकी ज़मीनों, घरों का क्या होगा? सोच रहे हैं कि हमने छक्का मारा है पर है ज़ीरो. कल से रमजान शुरु हो रहा है ये सोचकर दिन का चयन किया, म्यांमार क्यों नहीं हुआ, अफ़ग़ानिस्तान कैसे हो गया लिस्ट में?आप लोग जैसे ही अप्लाई करेंगे आपके अधिकार छीन लिये जायेंगे, ये एनआरसी के साथ जुड़ा है, डिटेनशन कैंप में डाल दिया जायेगा.