Sports

रणवीर इलाहाबादिया मामले में संसदीय समिति का एक्शन, कंटेंट प्रसारण वाले प्लेटफॉर्म पर होगा एक्शन; IT सचिव को भी बुलाया जाएगा




नई दिल्ली:

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया पर शिकंजा कसता जा रहा है. उनके घर पर मुंबई, वर्सोवा पुलिस की एक टीम पहुंची है. रणबीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट पर संसदीय समिति एक्शन में आ चुकी है. जानकारी के मुताबिक कंटेंट प्रसारण वाले प्लेटफॉर्म पर एक्शन होगा. आईटी मामलों की संसदीय समिति आईटी सचिव को बुलाएगी. रणबीर इलाहाबादी के वीडियो पर संसदीय समिति सूचना प्रसारण सचिव को बुलाएगी.

रणवीर ने एक शो में ‘कॉमेडी’ शो में अश्लील टिप्पणी की थी. जिसके बाद उन पर शिकंजा कसता जा रहा है.रणवीर और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ असम में भी केस दर्ज किया गया है. असम पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है. वह मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं. आरोपियों को नोटिस और समन जारी किए जाएंगे.

रणवीर की आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो भी यूट्यूब से हटा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस भेजा था और इस वीडियो को हटाने को कहा था. जिसके बाद यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए इसे हटा दिया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने के लिए कहा था. वहीं सोमवार को व्यापक पैमाने पर आलोचना होने के बाद यूट्यूबर ने माफी मांगी थी और कहा कि उन्हें ‘कॉमेडी’ नहीं आती.

क्या है पूरा मामला

रणवीर ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक प्रतियोगी के साथ बातचीत करते हुए विवादास्पद टिप्पणी की थी. जिसके कारण कई लोगों ने उनके ‘पॉडकास्ट’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है. यह कार्यक्रम अपनी तीखी और आपत्तिजनक विषय-वस्तु के कारण कुछ वर्गों के बीच लोकप्रिय है.

इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’

रणवीर इलाहाबादिया के ‘एक्स’ पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’ और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ ‘सब्सक्राइबर’ हैं. इलाहाबादिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी.

इलाहाबादिया ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘मुझे कॉमेडी नहीं आती. मैं बस माफी मांगने आया हूं. आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं. इस मंच का बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है और इस पूरे अनुभव से मैंने यही सीखा है. मैं वादा करता हूं कि मैं और बेहतर बनूंगा… मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान के तौर पर मुझे माफ कर देंगे.”

रणवीर के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई में इलाहाबादिया और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों ने शहर की पुलिस और बांद्रा अदालत में दो मामले दर्ज कराए. गुवाहाटी पुलिस ने भी सोमवार को इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किलें, छापे मार रही पुलिस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तार




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *