रंग दे बसंती के रामजी की जय हनुमानजी की जय गाने की यूट्यूब पर धूम, खेसारी लाल यादव और दलेर मेहंदी की जोरदार जुगलबंदी
Rang De Basanti Song Ramji Ki Jai Hanumanji Ki Jai: भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती का गाना
नई दिल्ली:
Rang De Basanti Song Ramji Ki Jai Hanumanji Ki Jai: भोजपुरी म्यूजिक एल्बम और पंजाबी सिंगर्स की दुनिया बिलकुल अलग अलग है. दोनों अपनी अपनी इंड्स्ट्री और टारगेट ऑडियंस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं और खूब हिट भी होते हैं. और कभी जब इन दोनों इंड्स्ट्री के कलाकारों का कोलैब होता है तो जबरदस्त धमाल होता है. ठीक वैसे ही जैसे एक गाने का धमाल यू ट्यूब पर मचा हुआ है. इस हिट सॉन्ग के लिए भोजपुरी स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव ने अपनी फुल एनर्जी के साथ डांस किया है. और गाने को आवाज दी है दिग्गज पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने. फिल्म का नाम रंग दे बसंती है.
यू ट्यूब पर एसआरके म्यूजिक नाम के चैनल ने ये शानदार गाना रिलीज किया है. इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव माथे पर भगवान राम के नाम का तिलक लगाकर डांस कर रहे हैं. उनके आसपास ढेर सारे डांसर्स हैं. उनकी बड़ी बड़ी जटाएं हैं. राम नाम के कुर्ते के साथ उन्होंने जींस पहनी है. और, सामने हनुमानजी की बहुत बड़ी प्रतिमा है. उनके सामने डांस करते हुए खेसारी लाल यादव बोलो राम जी की जय बोलो हनुमान जी की जय गाना गा रहे हैं. उनके डांस में भरपूर एनर्जी नजर आ रही है. गानो को पूरी तरह से भक्तिमय बनाया गया है. इस गाने को आवाज दी है पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने.
रंग दे बसंती का गाना राम जी की जय हनुमानजी की जय
भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के गाने में खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडे भी डांस करती दिखती हैं. गाने को प्रोड्यूस किया है रोशन सिंह ने. डायरेक्ट किया है प्रेमांशु सिंह ने. ये गाना रंग दे बसंती भोजपुरी मूवी की है. जिसे कोरियोग्राफ किया हैरिक्की गुप्ता ने. भक्तिमय सॉन्ग को लिखने वाले हैं डॉ. कृष्णा एन शर्मा. इस गाने को यू ट्यूब पर खूब प्यार मिल रहा है. गानो को प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए करीब पांच माह का समय पूरा हो चुका है. इतने समय में इसे 44 लाख हिट्स मिल चुके हैं.