ये बच्ची थी एक करोड़ फीस वाली पहली अभिनेत्री, हीरो से ज्यादा थी डिमांड, फेम के आगे फीकी पड़ जाती थीं रवीना-माधुरी…पहचाना क्या?
बॉलीवुड में कई स्टार आए और गए, लेकिन तस्वीर में दिख रही इस बच्ची ने जो मुकाम हासिल किया वो हासिल कर पाना आसान नहीं है. ये बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें सुपरस्टार का दर्जा मिला और जिन्हें लेडी अमिताभ बच्चन तक कहा जाने लगा. इस बच्ची के नाम का डंका साउथ से लेकर हिंदी फिल्म जगत तक में बजता था. रजनीकांत, कमल हसन जैसे स्टार्स समेत सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तक उनके साथ हर शर्त पर काम करने के लिए राजी रहते थे. रजनी कांत और कमल हसन जैसे सितारे इन एक्ट्रेस के अच्छे दोस्तों में शुमार थे. जबकि अमिताभ बच्चन ने कई बार इनके साथ हिट फिल्में दीं. लेकिन एक फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को भी खूब पापड़ बेलने पड़ गए थे.
करवाई थी फूलों की बारिश
मासूम सी शक्ल और क्यूट सी मुस्कान वाली ये बच्ची हैं श्रीदेवी. जिनके साथ काम करने के लिए उस दौर का हर सितारा बेताब रहता था. लेकिन श्रीदेवी अपनी शर्तो पर ही काम करती थीं. फिल्म खुदा गवाह भी ऐसी ही एक मूवी है जिसमें मेकर्स श्रीदेवी को ही कास्ट करना चाहते थे. लेकिन श्रीदेवी ने काम करने इंकार कर दिया था. उस वक्त खुद अमिताभ बच्चन ने उन्हें मनाने के लिए बहुत से जतन किए थे. किताब श्रीदेवी- द इटरनल स्क्रीन गॉडेस में इस किस्से का जिक्र है. जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें मनाने के लिए ट्रक भर कर फूलों की बारिश करवाई थी. उस वक्त श्रीदेवी फिल्म करने के लिए राजी तो हुईं लेकिन एक शर्त तब भी बरकरार थी.
मां और बेटी का रोल
श्रीदेवी खूब जानती थीं कि जिस फिल्म में अमिताभ बच्चन होंगे, उस फिल्म में उन्हें कितना स्क्रीन स्पेस मिलेगा. अमिताभ बच्चन की कोशिशें देखकर वो फिल्म करने के लिए राजी तो हुईं लेकिन एक शर्त रख दी. शर्त ये थी कि फिल्म में वो मां बेटी दोनों का किरदार अदा करेंगी. फिल्म के मेकर्स इस बात के लिए राजी हो गए. और अमिताभ बच्चन के साथ श्रीदेवी फिल्म खुदा गवाह में बतौर हीरोइन नजर आईं. और उसके बाद उनकी बेटी बनकर भी फिल्म में दिखाई दीं.
आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि श्रीदेवी बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्हें साइन करने के लिए बड़े-बड़े डायरेक्टर्स की लाइन लगती थी. उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए डायरेक्टर्स उन्हें हीरो से भी ज्यादा फीस देने के लिए रेडी होते थे. इनकी डिमांड उस टाइम में अपने दौर की सबसे हिट एक्ट्रेस रवीना और माधुरी से भी ज्यादा हुआ करती थी.