यूपी STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में दर्ज हैं केस
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कानपुर नगर में सक्रिय 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अनिल उर्फ पनिल उर्फ बाबा को STF ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी 9 अप्रैल को कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू शिवली रोड पर गोडविन अस्पताल के पास की गई. अनिल के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">अनिल उर्फ बाबा कानपुर नगर के थाना बर्रा क्षेत्र स्थित गुलाबी बिल्डिंग के पास कर्रही इलाके का रहने वाला है. उस पर थाना पनकी में दर्ज मुकदमा संख्या 253/2024 में गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. ये धाराएं भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 191(2), 191(3), 352, 115 और 109 हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">STF को काफी समय से इनामी और फरार अपराधियों की तलाश थी. अपर पुलिस अधीक्षक STF आगरा राकेश के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. STF की टीम में निरीक्षक हुकुम सिंह के साथ मु. आरक्षी अंकित गुप्ता, बल्देव सिंह, प्रदीप यादव और आरक्षी हरपाल सिंह शामिल थे. टीम को सूचना मिली थी कि अनिल न्यू शिवली रोड के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही STF ने स्थानीय थाना पनकी पुलिस को साथ लेकर उसे मौके पर ही दबोच लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">पूछताछ में अनिल ने बताया कि उसकी अपने दोस्तों के साथ मिलकर देशराज नामक व्यक्ति पर गोली चलाने की योजना थी, जो उसकी पत्नी के मामा हैं. गोलीबारी में देशराज तो बच गए, लेकिन इसके बाद अनिल और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से देशराज को बुरी तरह पीटकर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए और फिर फरार हो गए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अपराधिक इतिहास भी खासा लंबा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अनिल का अपराधिक इतिहास भी खासा लंबा है. उस पर रेलवे संपत्ति की चोरी सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं. कानपुर नगर और कानपुर देहात के विभिन्न थानों में उस पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं. इनमें थाना बर्रा में 180/06 (धारा 355, 504, 507, 306, 509 IPC), 01/07 (गुंडा एक्ट), और 228/09 (धारा 452, 323, 504 IPC) जैसे मामले शामिल हैं. STF की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम सफलता माना जा रहा है. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए STF की टीमें लगातार निगरानी और छापेमारी कर रही हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-said-up-health-services-mercy-of-god-and-bjp-is-busy-spreading-hatred-ann-2922593">सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- ‘यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे, BJP नफरत फैलाने में व्यस्त'</a></strong></p>
Source link